होशियारपुर, 27 मई: ( न्यूज़ हंट )
गाँव चौहाल में कैंप लगा कर लोगों को किया कोरोना के प्रति सजग।
एक महिला के लिए उस का परिवार ही पूरा समाज होता है और जब वह अपने परिवार की सुरक्षा करती है, तो समाज की सुरक्षा अपने आप ही हो जाती है। आज इस महामारी में अगर किसी परिवार का एक जीव भी चला जाता हैं, तो उस परिवार की महिला पर पहाड़ टूट पड़ता है। इस लिए अब महिलाएं परिवार के साथ साथ पूरे समाज की सुरक्षा करेंगी। उपरोक्त शब्द भाजपा महिला मोर्चा पंजाब की प्रदेश उपाध्यक्ष नीति तलवाड़ ने आज जन जागरण अभियान के तहत गााँव चौहाल में लोगों को कोरोना से बचाव हेतु जागरूक करने एवं आर्युवैदिक काढ़ा वितरण करने के लिए लगाए गए कैंप के अवसर पर कहे।
नीति तलवाड़ ने कहा कि समय की माँग है कि हम सभी बाधाओं को पार कर, समाज का सुरक्षा कवच बन एक उदाहरण पेश करें। उन्होने महिलाओं से अपील की कि जब भी कभी समाज पर कोई मुश्किल आई है, तब महिलाओं ने मोर्चा संभाल कर उस मुश्किल पर विजय प्राप्त की है। फिर चाहे वह माता गुजरी की उदाहरण हो या रानी झांसी की, दोनों से महिलाओं को समाज से लडऩे की ताकत मिलती है।
इस मौके पर डा़ अंबेदकर महिला वैलफेयर सोसायटी ने कोरोना महामारी पर विजय प्राप्त करने हेतु नीति तलवाड़ का साथ देने का वादा किया। कोरोना को कैसे हराना है, के संबंध में जानकारी के साथ साथ आर्यवैदिक काढ़ा वितरण किया गया व काढ़ा बनाने की विधि भी बताई गई।
इस अवसर पर रजनी तलवाड़, संदीप कौर, मीनू बाला, अमिता, गुरमिंदर कौर लाडी, अवनीता, विधा देवी, राकेश रानी, प्रवीण कुमारी, बबली, पिंकी, गुरमीत कौर, भजन कौर, सुरिंदर कौर, भजन सिंह, प्रवीण सैनी, बिंदर पाल भी उपस्थित थे।