14.1 C
Jalandhar
Tuesday, December 16, 2025

सरकारी प्राइमरी स्कूल मिर्जापुर ब्लाक धार -2 के तीन विद्यार्थियों ने की पास नवोदय विद्यालय की प्रवेश परीक्षा।

पठानकोट, 9 नवंबर (न्यूज़ हंट)- नवोदय विद्यालय के लिए पिछले दिनों हुई प्रवेश परीक्षा में इस बार सरकारी प्राइमरी स्कूल मिर्जापुर ब्लाक धार -2 के 3 विद्यार्थियों ने सफलता हासिल की है।

इस संबंधी जानकारी देते हुए स्कूल हैड टीचर रोशन पठानिया, कक्षा इंचार्ज राजेश कुमार और ममता ने बताया कि हर साल नवोदय विद्यालय में दाखिला लेने के लिए एक प्रवेश परीक्षा होती है जिस में इस बार सरकारी प्राइमरी स्कूल मिर्जापुर के सुमित कदहान, प्रीत नमोत्तरा और मन्नत ने इस प्रवेश परीक्षा को पास किया है।

विद्यार्थियों की इस सफलता पर जिला शिक्षा अफसर (ऐ,शि.) बलदेव राज, उप जिला शिक्षा अफसर (ऐ.शि.) रमेश लाल ठाकुर, ब्लाक प्राइमरी शिक्षा अफसर राकेश ठाकुर और समूह स्कूल स्टाफ ने सभी विद्यार्थियों को बधाई दी और इस सफलता में आगे बढ़ते हुए ओर मेहनत करने के लिए सभी को प्रेरित किया।

इस दौरान गांव की पंचायत की तरफ से खुशी व्यक्त करते हुए सरपंच सीता देवी, एसएमसी चेयरमैन प्रेम सिंह और एसएमसी सदस्यों सरोज बाला, कांता देवी, सीमा, अनिल कुमार, ममता देवी की तरफ से इन विद्यार्थियों को बधाई दी गई और सम्मानित भी किया गया। उन्होंने कहा कि इन विद्यार्थियों ने परीक्षा को पास करके न सिर्फ अपने अभिभावकों और स्कूल बल्कि गांव का नाम रौशन किया है।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

0FansLike
3,912FollowersFollow
22,800SubscribersSubscribe
- Advertisement -spot_img

Latest Articles