फगवाड़ा 11 जून (शिवकौड़ा) ट्रैवल एजेंटों और स्टडी एब्राड कंसलटेंटस का एक शिष्टमण्डल एकोस संस्था के अध्यक्ष अशोक भाटिया के नेतृत्व में जालंधर में आम आदमी पार्टी के लोकसभा सांसद सुशील कुमार रिंकू से मिला तथा अपनी समस्याओं से अवगत करवाते हुए सरकारी तौर पर समाधान करवाने की अपील की। इसके अलावा पुलिस कमिशनर जालंधर कुलदीप चाहल को भी एक ज्ञापन सौंप कर पंजीकृत ट्रैवल एजेंटों और विदेश में पढ़ाई की कंसलटेंसी एजेंसियों को बिना वजह परेशान न करने की बात कही। अशोक भाटिया ने बताया कि सांसद रिंकू ने उनकी समस्याओं को बड़े ही गौर से सुना तथा सभी समस्याओं का शीघ्र एवं उचित हल करवाने का आश्वासन दिया। इसी तरह सी.पी. कुलदीप चाहल ने भी संस्था की मांग के अनुरूप इन्फोरमेशन फार्म में आवश्यक सुधार करने का निर्देश पुलिस को आदेश जारी किया। भाटिया ने कहा कि फर्जी ट्रैवल एजेंटों तथा स्टडी एजेंसियों के विरुद्ध सरकार तथा पुलिस की मुहिम में उनकी संस्था पूरा सहयोग करने के लिये प्रतिबद्ध है। इस दौरान कमल कुमार ने बताया कि एकोस ट्रैवल एजेंटों की मान्यता प्राप्त संस्था है। इस संस्था से जुड़े सभी सदस्य लाईसेंस धारक हैं जो बहुत ही जिम्मेवारी के साथ अपना कारोबार करते हैं। इस अवसर पर दविन्द्र शर्मा, सुखविन्द्र सिंह, परनीत सिंह, अरविन्द्रपाल सिंह, सचिन मोंगा, अशीष आहूजा, संजीव कुमार, निखिल कुमार, परमजीत सिंह, पुनीत, भगत सिंह एवं भूषण आदि मौजूद थे।