सामाजिक सुरक्षा व बाल विकास विभाग की ओर से भारत सरकार की ओर से चलाई जा रही एडिप स्कीम के अंतर्गत दिव्यांग व्यक्तियों को नि:शुल्क उपकरण वितरण के लिए अलिमको कंपनी के सहयोग से बाबा शांंति गिरी हाल दसूहा में कैंप लगाया गया। कैंप का उद्घाटन रियल वेलफेयर सोसायटी के प्रधान पवन पलटा की ओर से किया गया। जानकारी देते हुए बाल विकास प्रोजैक्ट अधिकारी दसूहा मंजू बाला ने बताया कि विभाग के समूह स्टाफ की ओर से इस कैंप के प्रबंध मुकम्मल किए गए। उन्होंने बताया कि अलिमको कंपनी की ओर से पहले से ही चिन्हित दिव्यांगजन को 5 इलेक्ट्रानिक ट्राई साइकिल, 2 सामान्य ट्राइ साइकिल, 6 व्हील चेयर, 6 एम.आर. किट, चार कानों की मशीनें, बैसाखियां. रोलेटर, 3 सी.पी चेयर, 3 कृत्रिम अंग व 5 कैलीपर वितरित किए गए।
मंजू बाला ने बताया कि कुल 27 दिव्यांगजन को 50 उपकरण वितरित किए गए। इस कैंप के सफल आयोजन के लिए बाबा शांति गिरी हाल दसूहा के पूरे स्टाफ की ओर से सहयोग दिया गया।