14.9 C
Jalandhar
Tuesday, December 24, 2024

सावधान ! SIM Card का यह खतरनाक Scam खाली कर देगा आपका बैंक अकाउंट

न्यूज हंट. टेक डेस्क : SIM Swap Scam आजकल बैंक अकाउंट को लूटने का एक आम जरिया बन गया है। सिम स्वॉप स्कैम में हैकर्स आपके सिम कार्ड का डूप्लिकेट कार्ड लेकर आपके डेटा और उसके साथ अकाउंट के पैसों को भी चुरा लेते हैं। अगर आप सोच रहे हैं कि हैकर्स आपके सिम की कॉपी किस तरह लाते हैं तो हम आपको बता दें कि साधारण फिशिंग तकनीक की मदद से आपका फोन नंबर, बर्थडेट, ईमेल आईडी आदि हासिल कर ली जाती है। इसके बाद आपके मोबाइल ऑपरेटर से संपर्क करके हैकर्स बहाने से उसी नंबर पर नया सिम ले लेते हैं और SIM Swap Scam को अंजाम देते हैं।
आपको बता दें कि ये पहला सिग्नल है कि आपके साथ SIM Swap Scam किया गया है। ऐसा हो सकता है कि आपके फोन में बहुत समय से बिल्कुल सिग्नल न आ रहा हो। अगर ऐसा हो रहा है तो अपने टेलीकॉम ऑपरेटर को कॉल करें और अपने सिम को डीएक्टिवेट कराएं। इस या इस जैसे दूसरे स्कैम्स से बचने के लिए अपने स्मार्टफोन को ध्यान से यूज करें। किसी भी रैंडम लिंक पर क्लिक न करें और थर्ड-पार्टी ऐप्स को डाउनलोड करने की कोशिश न करें। किसी भी लिंक पर क्लिक करने से पहले उसे ध्यान से पढ़ें और परखें। आपको बता दें कि आकर्षक ऑफर्स और डिस्काउंट्स के रूप में आपके पास कई सारे मैसेज और मेल्स आएंगे जो देखने में बिल्कुल असली लगेंगे। इस तरह के ईमेल्स और टेक्स्ट्स से बचकर रहें और इनपर क्लिक न करें, ये फिशिंग अटैक के माध्यम हो सकते हैं।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

0FansLike
3,912FollowersFollow
22,100SubscribersSubscribe
- Advertisement -spot_img

Latest Articles