न्यूज हंट. लुधियाना : पंजाबी गायक सिद्धू मूसेवाला की हत्या करने वाले शूटरों और हथियारों को बठिंडा पहुंचाने का इंतजाम करने वाले बीडीपीओ संदीप को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। CIA-2 पुलिस ने उसे बारेवाल कैनाल ब्रिज के पास से काबू किया है। पुलिस उससे पूछताछ कर रही है कि आगे किन लोगों के साथ उसके लिंक हैं। उसकी तरफ से कौन-कौन से हथियार वहां पहुंचाए गए थे। उसे अदालत में पेश कर मंगलवार तक पुलिस रिमांड पर लिया गया है। सीआईए प्रभारी बेअंत जुनेजा ने बताया कि 29 जून को पकड़े गए सतवीर सिंह ने संदीप सिंह की फार्च्यूनर गाड़ी का इस्तेमाल कर जग्गू भगवानपुरिया से संबंधित शूटरों को बठिंडा पहुंचाया था।
जिक्रयोग्य है कि सिद्धू मूसेवाला की हत्या की डील एक करोड़ रुपये में हुई थी जिसके लिए हर शूटर को पांच लाख रुपये दिए गए। प्रोडक्शन वारंट पर पंजाब लाए गए शूटर प्रियव्रत फौजी व कशिश ने पूछताछ में यह बात कबूली। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि आरोपितों से अब कैश रिकवर करने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। हत्या के दिन जिस वाहन से आरोपित भागे थे, उसमें भी 10 लाख रुपये कैश था दो कनाडा से पंजाब में बैठे किसी अज्ञात को शूटरों तक पहुंचाने के लिए कहा गया था।