16.5 C
Jalandhar
Tuesday, December 24, 2024

सिद्धू मूसेवाला हत्याकांड केस में गायक मनकीरत औलख और बब्बू मान से कई घंटे पूछताछ

न्यूज हंट. मानसा : दिवंगत पंजाबी गायक सिद्धू मूसेवाला हत्याकांड (Sidhu Moosewala Murder Case)) में पंजाबी गायक और फिल्म प्रोड्यूसर बब्बू मान (Babbu Maan) और गायक मनकीरत औलख (Mankirat Aulakh) से मानसा पुलिस ने कई घंटे पूछताछ की। बब्बू मान ने बुधवार को मानसा के सीआईए स्टाफ ऑफिस पहुंच कर एसआईटी के सामने पेश होकर अपना बयान दर्ज कराया। जानकारी के अनुसार एसआईटी ने बब्बू मान और सिद्धू मूसेवाला की आपसी तकरार के संबंध में भी पूछताछ की है। इसके अलावा मशहूर पंजाबी गायक मनकीरत औलख से भी मानसा पुलिस ने कई सवाल किए।
पंजाब के जिन बड़े गायकों से पूछताछ की जानी है, उनमें बब्बू मान का नाम सबसे ऊपर है। सिद्धू मूसेवाला हत्याकांड से कुछ ही समय पहले दोनों गायकों के बीच विवाद हुआ था। सिद्धू मूसेवाला ने बब्बू मान का नाम लिए बिना लाइव होकर अपनी बात भी रखी थी। यहां तक कि इस मामले में दोनों पक्षों के फैंस भी सोशल मीडिया पर एक-दूसरे के आमने-सामने आ गए थे।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

0FansLike
3,912FollowersFollow
22,100SubscribersSubscribe
- Advertisement -spot_img

Latest Articles