पंजाब 9 जुलाई (न्यूज़ हंट )- सेवा परमो धर्म सैकरेड सोसायटी दवारा गऊ वंश को संभालने के लिए किए जा रहे प्रयास अति सराहनीय हैं। अब सोसायटी दवारा माता चिंतपूर्णी जी के नवरात्रों को देखते हुए गऊ वंश एवं अन्य आवारा पशुओं के गलों में जो रिफ्लैक्टर युक्त बैल्ट डालने का कार्य शुरू किया गया है, उससे निश्चित रूप से ही र्दुघटनाओं आदि से जानवरों एवं इंसानों का बचाव होगा। उपरोक्त शब्द होशियारपुर जिले के सीनियर पुलिस अधीक्षक नवजोत सिंह माहल ने आज सेवा परमो धर्म सैकरेड सोसायटी दवारा माता चिंतपूर्णी मार्ग पर गऊ वंश के गलों में रिफ्लैकेटर युक्त बैल्टें पहनाने की मुहिम की शुरूआत के अवसर पर कहे।
इस मौके पर सोसायटी के मुख्य सेवादार ऐडवोकेट संदीप कुमार ने बताया कि सोसायटी इंसानों के साथ साथ पशुधन को भी बचाने का कार्य कर रही है। उन्होने कहा कि जब भी कोई ऐक्सीडैंट हो जाता हैं, तो उस में इंसानों और पशु दोनों को ही चोट लगती है। इस लिए सोसायटी की और से यह सेवा कार्य शुरू किया गया है। उन्होने बताया कि पहले चरण में सौ रिफ्लैक्टर युक्त बैल्टें गऊ वंश के गलों में डाली जाएंगी और यह कार्य निरंतर चलता रहेगा।
इस मौके पर एस.पी. मन्दीप सिंह गिल, एस.पी. हरविंदर पाल सिंह संधू, डी.एस.पी. जगदीश राज अत्री, डी.एस.पी. गुरप्रीत सिंह, नवीन ग्रोवर, साहिल शर्मा, अमन, रविंदर,जसविंदर,अर्जुन, भोला व सोसायटी के अन्य सदस्य भी उपस्थित थे।