32.9 C
Jalandhar
Sunday, July 27, 2025

सोनालिका ग्रुप और रयात बाहरा ग्रुप की तरफ से पैरालंपिक राइजिंग स्टार्स के लिए सम्मान समारोह का आयोजन 19 को

होशियारपुर 17 अप्रैल (न्यूज़ हंट)- पैरालंपिक गेम्स 2021 जो कि टोक्यो में हुए थे, में अपनी खेल प्रतिभा का बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए जिन नेशनल व इंटरनेशनल खिलाडीयों ने भारत का नाम पूरी दुनिया में रोशन किया था तथा भारत माता के ताज को स्वर्ण रजत तथा कांस्य पदकों से सजाया था उन नेशनल व इंटरनेशनल खिलाड़ियों में से राइजिंग स्टार वीना अरोड़ा, पलक कोहली, रजिंदर सिंह रहेलू, परमजीत कुमार तथा मोहम्मद यसीर के लिए एक विशेष सम्मान समारोह का आयोजन सोनालिका ग्रुप तथा रयात बहरा ग्रुप की तरफ से दिनांक 19 अप्रैल को रयात बाहरा कैंपस के मल्टीपरपज हॉल में किया जा रहा है। यह कार्यक्रम दोपहर 1:00 बजे शुरू होगा। कार्यक्रम में भारत की प्रसिद्ध हस्तियां जिनमें चीफ पैटरन पैरालंपिक कमेटी ऑफ इंडिया अविनाश राय खन्ना, चेयरमैन पंजाब पैरा स्पोर्ट्स एसोसिएशन श्री महेंद्र सिंह के.पी., दलीप सिंह राणा (द ग्रेट खली), सोनालिका ग्रुप के वाईस चेयरमैन अमृत सागर मित्तल, सेक्रेटरी पैरालंपिक कमेटी ऑफ इंडिया गुरशरण सिंह, एसोसिएट सेक्रेटरी पैरालंपिक कमेटी ऑफ इंडिया अशोक बेदी, सेक्रेटरी जनरल ऑफ पंजाब पैरा स्पोर्ट्स एसोसिएशन जसप्रीत सिंह धालीवाल तथा रयात बाहरा ग्रुप के चेयरमैन गुरविंदर बाहरा इस सम्मान समारोह में शिरकत करेंगे।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

0FansLike
3,912FollowersFollow
22,400SubscribersSubscribe
- Advertisement -spot_img

Latest Articles