39 C
Jalandhar
Sunday, May 18, 2025

हरियाणा: नूंह में भीषण हादसा, हाइवे की चपेट में आया ऑटो, 7 लोगों की मौके पर मौत

हरियाणा के नूंह (मेवात) जिले में एक भीषण रोड एक्सीडेंट हो गया है। इस हादसे में सात लोगों की मौत हो गई। बताया जा रहा है कि एक ऑटो तेज रफ्तार हाइवा की चपेट में आ गया, जिसकी वजह से ये हादसा हुआ। सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने घटना का जायजा लिया। पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिए।
जानकारी के अनुसार, हरियाणा के मेवात में रफ्तार के कहर ने सात यात्रियों की जान ले ली। दरअसल एक ऑटो पर ये सभी लोग सवार थे। उसी समय ऑटो तेज रफ़्तार हाइवा की चपेट में आ गया। बताया जा रहा है कि हाइवा पलटकर ऑटो पर जा गिरी, जिससे उसमें बैठे 7 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। हादसे के बाद आसपास के लोग दौड़े और मौके पर पहुंचकर देखने के बाद जानकारी पुलिस को दी।
यह घटना पुन्हाना के बिछोर थाना क्षेत्र में तकरीबन ढाई से तीन बजे के बीच हुई। आसपास के लोगों ने हादसे की सूचना पुलिस को दी। जानकारी के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने क्रेन की मदद से हाइवा को हटाया और शव निकाले। मेवात पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भिजवाए। पुलिस का कहना है कि इस घटना में सात लोगों की मौके पर ही मौत हुई है। इस पूरे मामले की गहनता से तफ्तीश की जा रही है।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

0FansLike
3,912FollowersFollow
22,300SubscribersSubscribe
- Advertisement -spot_img

Latest Articles