10.4 C
Jalandhar
Monday, December 23, 2024

हरीकृष्ण पटियाल धार्मिक, सामाजिक व राजनीतिक व्यक्ति थे : अविनाश राय खन्ना

होशियारपुर, 26 जून (न्यूज़ हंट)- भाजपा हिमाचल प्रदेश प्रभारी व पंजाब के पूर्व राज्यसभा सांसद अविनाश राय खन्ना ने कहा कि हरी किशन पटियाल धार्मिक सामाजिक व राजनीतिक व्यक्तित्व के मालिक थे जिनहोंने अपने पारिवारिक दायित्वों के साथ-साथ संगठन व समाज के प्रति कर्तव्यों को भी बखूबी निभाया है। उकत विचार खन्ना ने भाजपा के वरिषठ कायकता स्वर्गीय हरी किशन पटियाल के निधन पर शोक वयकत करते हुए कहे। उनहोंने कहा कि हरी किशन पटियाल संगठन के कार्यों के प्रति सदा निष्ठावान रहे। हरि किशन पटियाल धार्मिक सोच वाले व्यक्ति थे जिसके चलते वे धर्म से संबंधित कार्यों से जुड़े रहते थे। हरी किशन पटियाल द्वारा समाज व संगठन को दी गई सेवाओं को कभी भुलाया नहीं जा सकता। वे अपने संगठनात्मक धार्मिक व सामाजिक कार्यों के लिए सदैव याद किए जाएंगे। खन्ना ने कहा कि वे स्वयं एवं पूरी भाजपा स्वर्गीय श्री हरि किशन पटियाल के परिवार की हमदर्द है और सदा उनके साथ खड़ी है। इस मौके पर खन्ना ने परमपिता परमात्मा से अरदास की कि स्वर्गीय श्री हरि कृष्ण पटियाल के परिवार को दुख सहने की हिम्मत दे तथा स्वर्गीय श्री हरी किशन पटियाल की आत्मा को शांति दे व अपने श्री चरणों में स्थान दे। इस मौके खन्ना ने स्वर्गीय श्री हरि किशन पटियाल को अपने श्रद्धा सुमन अर्पित किए।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

0FansLike
3,912FollowersFollow
22,100SubscribersSubscribe
- Advertisement -spot_img

Latest Articles