9.2 C
Jalandhar
Monday, December 23, 2024

हर दिन एक सेवा कार्य को बनाएं अपना ध्येय: राजीव महाजन।

होशियारपुर 12 जून (न्यूज़ हंट ):

शादी की सालगिरह पर पर्यावरण संरक्षण के साथ साथ रक्त दान का दिया संदेश।
कुदरत आदमी को सिखाने के लिए कोई न कोई कार्य करती रहती है। अगर कोरोना महमारी को ही देख लिया जाए , तो इस में से जो सकारात्मक बात सामने आई है कि लोगों में सेवा का जज्बा कूट कूट कर भरा है, बस इस जज्बे को अपने जीवन का ध्येय बनाने की जरूरत है। उपरोक्त शब्द राष्ट्रीय स्वंय सेवक संघ के नगर कार्यवाह राजीव महाजन ने आज अपनी शादी की सालगिरह पर अलग अलग सेवा कार्यों की शुरूआत करते हुए कहे।
राजीव महाजन ने कहा कि आज जीवन बचाना, जीवन पढ़ाना व जीवन सजाना तीनों महत्तवपूर्ण बातें है। इस लिए जीवन बचाने के लिए रक्त दान व नेत्रदान, जीवन पढ़ाने के लिए सेवा बस्तियों में रहने वाले बच्चों को साक्षर करना व जीवन सजाने के लिए वातावरण को हरा भरा बनाने हेतु पौधा रोपण करना व उन्हे पालना जैसे कार्यों को प्रमुखता से अपनाना चाहिए।
इस मौके पर राजीव महाजन व उन की धर्मपत्नी मोनिका महाजन ने रक्तदान के उपरांत सेवा बस्तियों में सेवा के माध्यम से व श्री गुरू तेग बहादुर पार्क में पौधारोपण कर लोगों को अपनी खुशी के दिवस मानवता को सर्मपित करने का संदेश दिया।
इस मौके पर राकेश सहारन, कुलबीर, राष्ट्रीय स्वंय सेवक संघ के प्रचारक अक्षित, संजीव तलवाड़, नीति तलवाड़, अनूप कुमार, दीपक कुमार, ऐडवोकेट संदीप कुमार, पंडित राजन शर्मा  व अन्य कार्यकर्ताओं ने भी रक्त दान किया।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

0FansLike
3,912FollowersFollow
22,100SubscribersSubscribe
- Advertisement -spot_img

Latest Articles