न्यूज हंट. चंडीगढ़ : पंजाब एवं हरियाणा हाईकोर्ट (Punjab and Haryana High Court) ने पंजाब सरकार (Punjab Govt) को आदेश दिया है कि वह बेअदबी मामले से जुड़े सभी दस्तावेज राम रहीम को उपलब्ध करवाए। हाईकोर्ट ने डेरा मुखी गुरमीत राम रहीम की तरफ से डाली गई याचिका पर सुनवाई करते हुए यह आदेश दिया। डेरा मुखी के वकील की तरफ से कहा गया था कि राम रहीम को पंजाब सरकार की तरफ से काफी दस्तावेज नहीं दिए जा रहे हैं जिस कारण केस में अपना पक्ष रखने में दिक्कत आ रही है। आरोपी को केस के दौरान बचाव करने का कानूनी रूप से अधिकार होता है। केस का ट्रायल फरीदकोट की जिला अदालत में चल रहा है।
हाईकोर्ट ने निर्देश दिए हैं कि पंजाब सरकार सारे दस्तावेज राम रहीम को मुहैया करवाए और साथ ही इन दस्तावेजों को पेन ड्राइव में भी डालकर राम रहीम के वकील को दिया जाए। बेअदबी के मामले में राम रहीम ने पंजाब पुलिस की एसआईटी के स्थान पर सीबीआई से जांच करवाने की मांग की है।