20.4 C
Jalandhar
Friday, November 22, 2024

होशियारपुर में 100 प्रतिशत टीकाकरण वाले गांवों की गिनती ने 200 का आंकड़ा किया पार |

होशियारपुर, 1 जुलाई 2021 ( न्यूज़ हंट ) :
ग्रामीण क्षेत्रो में कोरोना वायरस की रोकथाम के लिए पंजाब सरकार की ओर से शुरु किए गए टीकाकरण अभियान के अंतर्गत जिला होशियारपुर ने 100 प्रतिशत टीकाकरण वाले गांवों की गिनती ने 200 का आंकड़ा पार कर लिया है। 03 जुलाई को लगाए जाने वाले मैगा कैंपों के माध्यम से एक दिन में 85 हजार से अधिक डोजें लगाने का लक्ष्य भी रखा गया।
जिला प्रशासन की ओर से किए जा रहे विशेष प्रयासों के चलते अब तक 206 गांवों में 18 वर्ष से अधिक आयु वाले लाभार्थियों को स्वास्थ्य विभाग की टीमों की ओर से कोविड वैक्सीन लगाई जा चुकी है। जिले में चल रहे टीकाकरण में और तेजी लाते हुए प्रशासन की ओर से 3 जुलाई को मैगा कैंप लगाकर 170 से अधिक सैशन साइटों पर 18 वर्ष से 45 वर्ष या 45 वर्ष से अधिक आयु वर्ग के लाभार्थियों को कोविशील्ड वैक्सीन लगाई जाएगी।
डिप्टी कमिश्नर अपनीत रियात ने कोविड टीकाकरण संबंधी बताया कि जिले के गांवों में प्रशासन व स्वास्थ्य विभाग की टीमों की ओर से पंचायतों के सहयोग से वैक्सीन लगाई जा रही है, जिसको गांवों के निवासियों की ओर से प्रोत्साहन दिया जा रहा है। उन्होंने बताया कि होशियारपुर जिले में 100 प्रतिशत टीकाकरण वाले गांवों की गिनती 206 हो गई है व आने वाले समय में वैक्सीन की उपलब्धता से रहते गांवों में भी सभी लाभार्थियों को वैक्सीन लगाई जाएगी
शनिवार को जिला प्रशासन की ओर से होशियारपुर के अलग-अलग ग्रामीण व शहरी क्षेत्रों में लगाए जाने वाले मैगा कैंपों संबंधी अपनीत रियात ने बताया कि मुकेरियां, मंड भंडेर, बुड्डाबढ़, भूंगा, बीनेवाल, शाम चौरासी, चक्कोवाल, माहिलपुर, पालदी, तलवाड़ा, हाजीपुर, गढ़शंकर, टांडा, भोल कलोता, दसूहा, कमाही देवी के क्षेत्र में आती सैशन साइटों के अलावा सिविल अस्पताल होशियारपुर व कैनाल कालोनी में भी कोविशील्ड वैक्सीन लगाई जाएगी। उन्होंने बताया कि इसके अलावा मोबाइल टीमों को भी जरुरी डोजे मुहैया करवाई जा रही हैं ताकि उनके माध्यम से भी योग्य लाभार्थियों का टीकाकरण किया जा सके। उन्होंने बताया कि शनिवार को लगने वाले कैंपों में 85 हजार से अधिक डोजें लगाने का लक्ष्य है ताकि अधिक से अधिक योग्य लाभार्थियों के वैक्सीन लग सके।
3 जुलाई को इन स्थानों पर लगेंगे टीकाकरण कैंप:-
होशियारपुर: सिविल अस्पताल होशियारपुर, कैनाल कालोनी होशियारपुर व मोबाइल टीमें।
मुकेरियां: सब-डिविजन मुकेरियां का सिविल अस्पताल, राधा स्वामी सत्संग घर जी.टी रोड, परम हंस मंदिर में वैक्सीन लगाई जाएगी।
टांडा: पी.एच.सी टांडा, महादेव मंदिर, चंडीगढ़ झुग्गियां, मियाणी, कंधाला शेखां, बसी जलाल, जहूरा, तलवंडी डंडियां, गुरु अर्जुन देव चैरीटेबल अस्पताल कलोआ, खुड्डा, जाजा, टाहलीी व जौड़ा।
गढ़शंकर: सिविल अस्पताल गढ़शंकर, गुरु रविदास गुरुद्वारा व रामा मंदिर।
शामचौरासी: राधा स्वामी सत्संग घर, गुरुद्वारा श्री गुरु रविदास जी, संत निरंकारी भवन व सी.एच.सी शाम चौरासी।
भूंगा: गढ़दीवाला, नीला नलोआ, जनौड़ी, मनहोता, ढोलवाहा, जमशेर चठियाल, भानोवाल, डफ्फर, भाना, रुपोवाल, धुग्गांकला, दारापुर, सोतला, पंडोरी अटवाल, सीकरी, बरियाणा, चौटाला, बसी उड़मुड़ खां, हरियाना, बसी वजीद, मुस्तापुर व भूंगा।
हाजीपुर: कालीमाता मंदिर, पुराना तलवाड़ा, दातारपुर, हाजीपुर, घगवाल, सीपरियां, रौली व आवंला फैक्ट्री तलवाड़ा।
तलवाड़ा : बी.बी.एम.बी आफिसर क्लब नजदीक बी.बी.एम.बी अस्पताल व महाराणा प्रताप भवन नबंर 1 ।
हारटा बडला: सत्संग घर, राजपुर भाइयां, सत्संग घर बजवाड़ा, सत्संग घर बसी कलां, सब-सैंटर बजवाड़ा, चौहाल, सत्संग घर ढक्कोवाल, सत्संग घर नंगल शहीदां।
मंड भंडेर: पी.एच.सी मंड भंडेर, राज पलवा, जलोटा, डडियाल, हरदो नाइकनामा, संसारपुर, बोशा, आलमपुर, रीलां, बीसो चक्क, बाजा चक्क, नारायणगढ़, हरदो थला, नंगल बिहालां, बडला, घोगरा, कौलियां, पासी बेट, हिम्मतपुर, उमरपुर, दवाखेड़ी, रंधावा, बोदल व खुण खुण कलां।
पलाकी: गुरदासपुर, बेगोवाल, जहादपुर जट्टां, हरसे मानसर, भवनल, डोगरी राजपुतां, धामियां, सरियाणा, मुसाहिबपुर, बरोटा, पुरु नंगल, मुरादपुर जट्टां, संगे कटराला, फिरोजपुर, खिजरपुर, अहियातपुर, हरसे कलोता, महिताबपुर, बिशनपुर, भंगाला, टांडा राम सराए, बुड्डाबढ़ व चिनौर।
बीनेवाल: नैणवां, कालेवाल व बीनेवाल।
चक्कोवाल: मड़ूली ब्राह्मणां, खडिआला सैणियां, ब्रह्मजीत, जंडी, रंधावा बरोटा, पंडोरी खजूर, नंदाचौर, चक्क गुजरां, मुरादपुर नरियाल, सलेमपुर, सतौर, खुण खुण गोबिंदपुर, भीखोवाल, हरदोखानपुर, कोटला नौध सिंह, भागोवाल, फतेहगढ़ निआरा, बडाला माही, आदमवाल, नंदन, माणकढेरी, चक्कोवाल शेखां, पज्जोदित्ता, आलोवाल, धूत खुर्द, कांटियां, कक्कों, नसराला स्टेशन व बेगमपुर जंडियाला।
माहिलपुर: सी.एच.सी माहिलपुर, प्राइमरी स्कूल वार्ड नंबर 6 व मानव केंद्र नजदीक कर्म पैलेस।
पालदी: जंडोली, पंजौड़ा, बाडिय़ां कलां, सरिआला कलां, जेजों, अजनोहा, बंबेली, शेरपुर ठाको, बाहोवाल व अलावलपुर।
दसूहा : लंगर हाल, गुरु मिशन अस्पताल गुरुद्वारा कांप्लेक्स व राधा स्वामी सत्संग घर दसूहा।
भोल कलोता: करटोली, मंगू महिरा, दुलाल व सी.एच.सी भोल कलोता।
कमाही देवी: कमाही देवी।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

0FansLike
3,912FollowersFollow
22,100SubscribersSubscribe
- Advertisement -spot_img

Latest Articles