19.1 C
Jalandhar
Saturday, March 15, 2025

1.95 करोड़ की आबादी मिशन फतेह-2.0 के तहत स्क्रीनिंग : बलबीर सिद्धू

चंडीगढ़, 29 मई:  ( न्यूज़ हंट )

पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह की पहल मिशन फतेह 2.0 के पहले आठ दिनों के दौरान आशा द्वारा 1.95 करोड़ की आबादी वाले कुल 51.6 लाख घरों का सर्वेक्षण किया गया है।

स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री श्री बलबीर सिंह सिद्धू ने आज यहां इसका खुलासा करते हुए कहा कि लोगों ने स्वास्थ्य विभाग में विश्वास जताया है और कोविड-19 के शुरुआती चरण में इलाज कराने के लिए परीक्षण के लिए आगे आ रहे हैं। उन्होंने कहा कि स्क्रीनिंग अभियान के तहत कोविड-19 के लिए कुल 1,37,281 व्यक्तियों का परीक्षण किया गया है, जिनमें से 4654 का परीक्षण सकारात्मक रहा है।

श्री सिद्धू ने कहा कि होम आइसोलेशन में सभी 4095 मरीजों को कोरोना फतेह किट प्रदान की गई है जबकि 559 मरीजों को एल2/एल3 सुविधा के लिए रेफर किया गया है।

स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि प्रदेश के ग्रामीण अंचलों में 246 गर्भवती महिलाएं भी कोरोना पॉजिटिव पाई गई हैं. उन्होंने कहा कि राज्य मुख्यालय से इन गर्भवती महिलाओं की प्रतिदिन निगरानी की जा रही है.

उन्होंने कहा कि कोविड+ ve गर्भवती महिलाओं (0172-2744041, 2744040) के लिए आज एक विशेष हेल्पलाइन नंबर शुरू किया गया है जो सप्ताह के सातों दिन सुबह 9 बजे से शाम 5 बजे तक काम करता है।

मंत्री ने कोविड मामलों की जानकारी देते हुए कहा कि पंजाब में आज तक 3724 पॉजिटिव मामले सामने आए हैं और 6797 नए मरीजों को छुट्टी दे दी गई है, जबकि 148 लोगों की मौत हो गई है।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

0FansLike
3,912FollowersFollow
22,200SubscribersSubscribe
- Advertisement -spot_img

Latest Articles