जालंधर, 12 नवम्बर (न्यूज़ हंट)- जालंधर में सौ प्रतिशत कोविड टीकाकरण को यकीनी बनाने के उदेश्य से ज़िला प्रशासन की तरफ से ‘हर घर दस्तक प्रोगराम के अंतर्गत जिले के हर घर में पहुँच की जाएगी, जिससे वैक्सीनेशन से रहते लोगों को प्रेरित कर टीकाकरण के अंतर्गत कवर किया जा सके।
यह बात डिप्टी कमिश्नर श्री घनश्याम थोरी ने मुख्य सचिव, पंजाब श्री अनिरुद्ध तिवाड़ी की अध्यक्षता में वीडियो कानफ्रासिंग के द्वारा हुई बैठक में भाग लेते हुए कही। उन्होंने बताया कि जिले में ‘हर घर दस्तक अभियान को प्रभावशाली ढंग के साथ लागू करने के लिए बहुपक्षीय योजना तैयार की जा चुकी है ,जिससे कोई भी योग्य लाभपातरी टीकाकरण से खाली न रहे।
श्री थोरी ने बताया कि इस अभियान के अंतर्गत आशा और ए.एन.एम. वर्करों की तरफ से वैकसीनेशन से रहते व्यक्तियों और जिन की दूसरी ख़ुराक रहती है, की पहचान का काम शुरू कर दिया गया है, जिनको टीकाकरण के लिए प्रेरित किया जाएगा। उन्होंने आगे बताया कि जिनकी दूसरी ख़ुराक रहती है, उनको दूसरी ख़ुराक प्राप्त करने के लिए फ़ोन करके प्रेरित किया जाएगा।
श्री थोरी ने बताया कि लाभपातरियों को उनके स्थान पर टीकाकरण की सुविधा प्रदान करने के लिए मोबायल यूनिट स्थापित किये गए है और औद्योगिक इकाईयों के साथ उनके टीकाकरण से रहते वर्करों की वैकसीनेशन के लिए तालमेल किया जा रहा है। इसके इलावा पी.डब्यू.डी और गर्भवती औरतों के टीकाकरण के लिए विशेष प्रयत्न किए जाएंगे, जिसके अंतर्गत टीमों की तरफ से घरों में टीकाकरण की सुविधा प्रदान की जायेगी।
डिप्टी कमिश्नर ने बताया कि जिले में अब तक योग्य लाभपातरियों को कोविड वैक्सीन की 14,45131 पहली और 7,14,676 दूसरी ख़ुराक सहित 21,59,808 ख़ुराकें दी जा चुकी है, जिससे जालंधर ज़िला पंजाब के तीन अग्रणी जिलों में शामिल हो गया है। उन्होंने अपील करते हुए कहा कि जिन व्यक्तियों ने अभी तक वैक्सीनेशन नहीं करवाई, वह पहल के आधार पर वैक्सीनेशन करवाए, जिससे कोविड महामारी से बचा जा सके।
इस अवसर पर सिविल सर्जन डा. रणजीत सिंह, ज़िला टीकाकरण अधिकारी डा.राकेश चोपड़ा के इलावा अन्य भी अधिकारी उपस्थित थे।
