न्यूज हंट. चंडीगढ़ : पंजाब सरकार द्वारा श्री गुरू रामदास जी के प्रकाश पर्व के पवित्र दिवस पर 11 अक्तूबर 2022 को अमृतसर जिले में स्थानक छुट्टी का ऐलान किया है। एक सरकारी प्रवक्ता ने बताया कि श्री गुरू रामदास जी के प्रकाश पर्व पर 11 अक्तूबर 2022 (अक्तूबर) को अमृतसर जिले में सरकारी दफ्तरों, बोर्ड/कार्पोरेशन व सरकारी मेडीकल संस्थाओं में स्थानक छुट्टी होगी।