21.5 C
Jalandhar
Sunday, December 22, 2024

3 साल से पैंनशनरों को पैनशन न मिलना मानवाधिकारों का हनन : अविनाश राय खन्ना

होशियारपुर (न्यूज़ हंट)-भाजपा हिमाचल प्रदेश प्रभारी व पंजाब के पूर्व राज्य सभा सांसद अविनाश राय खन्ना जो कि मूक बधिर लोगों के मानवाधिकारों की रक्षा हेतु गठित ह्यूमन राईट्स एंड जस्ट काज सोसायटी के अध्यक्ष का दायित्व भी निभा रहे हैं ने कहा कि पिछले 3 साल से पैनशनरों को पैनशन न मिलना उनके पैनशन भोगियों के मानवाधिकारों का हनन है।

उपरोक्त विचार खन्ना ने इस संबंधी प्रकाशित समाचारों पर तीखी प्रतिक्रिया दिखाते हुए व्यक्त किए। खन्ना ने कहा कि प्रदेश की सत्ता पर काबिज मौजूदा आम आदमी पार्टी की सरकार ने सत्ता हासिल करने के लिए लोगों को बड़े बड़े सपने दिखाए थे तथा प्रदेश में बदलाव लाने की बात कही थी। उस से पहले कांग्रेस सरकार के कार्यकाल में भी पैनशनरों की तरफ कोई ध्यान नहीं दिया गया जिसके चलते पैनशनर 3 साल से फाके काटने पर मजबूर हैं। अब जब प्रदेश की सत्ता आम आदमी पार्टी के हाथों में है तब भी पैनशनरों की सुध नहीं ली जा रही जिससे पैनशनरों में भारी रोष पनप रहा है। खन्ना ने कहा कि यह पंजाब सरकार के द्वारा पैनशनरों के मानवाधिकारों का हनन है। खन्ना ने पैनशन बहाली के लिए सोसायटी के उपाध्यक्ष नवदीप सूद के हस्ताक्षरों के अधीन पंजाब राज्य मानवाधिकार आयोग के समक्ष याचिका दायर की है जिसमें मांग की गई है कि पैनशनरों की जल्द पैनशन बहाली के लिए आम आदमी पार्टी की भगवंत मान सरकार को निर्देश जारी कर पैनशनरों के मानवाधिकारों की रक्षा की जाए।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

0FansLike
3,912FollowersFollow
22,100SubscribersSubscribe
- Advertisement -spot_img

Latest Articles