न्यूज हंट. चंडीगढ़ : माेहाली विजिलेंस की टीम ने एक पुलिस मुलाजिम (सिपाही) और उसके साथी को 5 हजार रुपये की रिश्वत लेते हुए शनिवार काे गिरफ्तार किया है। शिकायतकर्ता तिरलोचन सिंह वासी मंडी गोबिंदगढ़ ने बताया कि बिजली चोरी के मामले को रफा-दफा करने को लेकर पंजाब पुलिस के हवलदार हरप्रीत सिंह ने उससे 15 हजार रुपये रिश्वत मांगी थी। बाद में 5 हजार में सौदा तय हुआ था।
पुलिस कर्मी का साथी कर्मजीत सिंह उससे 5 हजार लेने आया था। पंजाब पुलिस का सिपाही हरप्रीत सिंह लुधियाना के एंटी पावर थैफ्ट थाने में तैनात है। गाैरतलब है कि आम आदमी पार्टी की सरकार ने सत्ता में आते ही करप्शन करने वाले अधिकारियाें पर शिकंजा कसना शुरूकर दिया है।