न्यूज हंट. जालंधर : शहर में मनाए जाने वाले विश्वविख्यात श्री सिद्ध बाबा सोढल मेले को लेकर लोकल सरकारी छुट्टी की घोषणा कर दी गई है। इस संबंध में जारी निर्देशों में उपायुक्त जसप्रीत सिंह ने कहा कि अनंत चौदस पर मनाए जा रहे श्री सिद्ध बाबा सोढल मेले में देश-विदेश से श्रद्धालु नतमस्तक होने पहुंचते हैं। इसमें जिला प्रशासन, नगर निगम, पुलिस, ट्रैफिक विभाग व सेहत विभाग समेत लोगों से जुड़े विभागों द्वारा श्रद्धालुओं को तमाम तरह की सेवाएं दी जाती हैं। इसी के चलते 9 सितंबर को सभी तरह के सरकारी कार्यालय, निगम कार्यालय, बोर्ड कार्यालय और तमाम तरह के शिक्षण संस्थान बंद रखे जाएंगे।
अनंत चौदस से 4 दिन पहले ही श्रद्धालुओं की आमद को देखते हुए मंदिर के बाहर बैरिकेड्स लगा दिए गए हैं। इसके चलते चाैपहिया वाहन मंदिर के बाहर तक नहीं जा पा रहे हैं। चड्ढा बिरादरी के प्रधान विपिन चड्ढा बताते हैं कि रविवार को भक्तों की अधिक आमद के चलते रास्ता बंद करना पड़ा है। अगर सोमवार को श्रद्धालुओं की संख्या कम होती है तो मेन रोड फिलहाल खोल दिया जाएगा, जिससे यातायात में परेशानी नहीं होगी।