न्यूज हंट. बटाला : बटाला के विधायक अमन शेर सिंह शैरी कलसी के भाई अमृतपाल सिंह कलसी की कार का शनिवार व रविवार की दरमियानी रात को एक्सीडेंट हो गया जिसमें तीन लोगों की मौत हो गई है, जबकि दो गंभीर रूप से घायल हुए हैं। गंभीर घायलों में से विधायक के भाई अमृतपाल सिंह कलसी व मानिक को अमृतसर के निजी अस्पताल में इलाज के लिए दाखिल कराया गया है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार विधायक शैरी कलसी का भाई अमृतपाल सिंह कलसी साथियों समेत आई-20 कार में देर रात अमृतसर-जालंधर रोड बाईपास से शहर की तरफ आ रहे थे। वह जब बीएच रिसार्ट के पास पहुंचे तो टायर फटने से कार का संतुलन बिगड़ गया और कार पुल के साथ जा टकराई। इस दौरान कार सवार पांच व्यक्ति गंभीर जख्मी रूप से जख्मी हो गए। सभी घायलों को सिविल अस्पताल बटाला लाया गया। पांच घायलों में से शैरी कलसी के दो साथी उपदेश कुमार, सुनील सोढी और शैरी कलसी के ताया के बेटे गुरलीन की मौत हो चुकी थी।
Gurdaspur, Punjab | Batala MLA's 3 relatives died after their car met with an accident late last night near the Batala-Jalandhar bypass: Lalit Kumar, DSP Batala pic.twitter.com/ho4DZVNUe8
— ANI (@ANI) July 10, 2022