न्यूज हंट. संगरूर : अपनी मांगों को लेकर बेरोजगार 646 पीटीआइ यूनियन (Unemployed 646 PTI Union) ने रविवार काे मुख्यमंत्री भगवंत मान (Bhagwant Mann) की कोठी का घेराव किया। यूनियन काे रोकने के लिए पुलिस ने बैरिकेडिंग की थी पर बेरोजगार अध्यापक (Unemployed Teachers) नहीं रुके और आगे बढ़ते चले गए। भी यूनियन कार्यकर्ताओं और पुलिस के बीच जमकर धक्कामुक्की हुई। बेरोजगार पीटीआइ अध्यापकों ने बैरिकेड लांघकर आगे बढ़ने का यत्न किया। इसी बीच एक बेरोजगार अध्यापक की हालत बिगड़ गई जिसे एंबुलेंस से अस्पताल पहुंचाया गया। बाकियों को पुलिस ने हिरासत में ले लिया। धक्कामुक्की में एक पुलिस कर्मचारी घायल हो गया। उसे घुटने में चोट लगी है।
पंजाब विधानसभा चुनाव के समय मांगों के हल के लिए यूनियन के सदस्यों सिपी शर्मा व गगन मानसा ने मोहाली में पानी की टंकी पर चढ़कर प्रदर्शन किया था, तब दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal), मुख्यमंत्री भगवंत मान (Bhagwant Mann) ने सदस्यों को नीचे उतारकर मांगों का हल करने का आश्वासन दिया था लेकिन सरकार बनने के बाद कोई ठोस फैसला नहीं लिया गया।