न्यूज हंट, चंडीगढ़ : पंजाब के शिक्षा मंत्री हरजोत सिंह बैंस (Harjot Singh Bains) कोरोना संक्रमित हो गए हैं। उन्होंने स्वयं ट्विटर पर इसकी जानकारी दी है। उधर, बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (CM Nitish Kumar) एक बार फिर कोरोना की चपेट में आ गए हैं। इसके बाद वे होम आइसोलेशन में चले गए हैं। इससे पहले जनवरी महीने में भी सीएम कोरोना संक्रमित हो गए थे। सीएम से पहले बिहार सरकार के कई मंत्री भी कोरोना पाजिटिव हो चुके हैं।
I was feeling unwell and got myself tested and my report has come covid -19 positive. Will keep working from my home.
I request all those who might have come in contact with me kindly get yourselves tested if symptoms come.
— Harjot Singh Bains (@harjotbains) July 26, 2022
बात पूरे देश की करेँ तों कोरोना महामारी को लेकर अच्छी खबर है। बीते कुछ दिनों से कोरोना के मामले लगातार कम हो रहे हैं। देशभर में मंगलवार को भी कोरोना के मामलों में गिरावट दर्ज की गई है। स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि बीते 24 घंटे में देश में संक्रमण के 14,830 नए मामले सामने आए हैं। वहीं, इस दौरान 36 लोगों की मौत भी हुई है। बता दें कि कल (25 जुलाई ) को कोरोना के 16,866 मामले दर्ज किए गए थे।