न्यूज हंट. सागर : मध्य प्रदेश के सागर में एक स्कूल में कोरोना वैक्सीनेशन में बडी चूक और गंभीर लापरववाही का मामला सामने आया है। यहां एक स्कूल में कोविड वैक्सीनेशन (Covid Vaccination) के दौरान एक सिरिंज से 39 बच्चों को वैक्सीन लगा दी गई। मामले में जब हंगामा मचा तब मामले का खुलासा हुआ। जानकारी उजागर होने के बाद प्रशासन में हड़कंप मचा हुआ है। मामले में पुलिस के पास एफआईआर दर्ज करा दी गई है। कुछ बच्चों के पैरेंट्स का ध्यान इस ओर गया कि बच्चों को एक ही सीरिंज से वैक्सीन दिया जा रहा है। इसके तुरंत बाद इस बड़ी लापरवाही का मामला पुलिस के पास पहुंचा।
सागर जिले का मामला
सागर जिला मुख्यालय पर स्थित जैन पब्लिक स्कूल में स्कूली बच्चों के लिए कोरोना वैक्सीनेशन का कैंप लगाया गया था। इसमें स्वास्थ्य विभाग ने निजी कॉलेज नर्सिंग कॉलेज एसवीएन में अध्ययनरत नर्सिंग छात्रों की ड्यूटी भी लगा दी थी। वैक्सीनेशन शुरू हुआ और छात्रों को जितेंद्र राज नाम के थर्ड ईयर के छात्र ने बच्चों को वैक्सीनेशन प्रारंभ कर दिया। एक के बाद एक उसने करीब 39 बच्चों को एक ही सीरिंज से कोविड वैक्सीन लगा दी। मामले में जब एक छात्रा के पिता की नजर पडी तो स्कूल में हंगामा हो गया। घटना के बाद छात्र को मौके से गायब भी कर दिया गया। सूचना जिला प्रशासन तक पहुंची तो हड़कंप मच गया।
