13.8 C
Jalandhar
Monday, December 23, 2024

Google Meet में मीटिंग कैसे Schedule करें, जानें सब कुछ विस्तार से

न्यूज हंट, टेक डेस्क : Google Meet एक बहुत ही शानदार सर्विस है। लोग मीटिंग के लिए इस ऐप का इस्तेमाल बड़े स्तर पर करते हैं। इस कोरोना काल में अभी भी कई लोग वर्क फ्रॉम होम (Work From Home) ही कर रहे हैं। इसी कारण वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग, मीटिंग, इंटरव्यू और वीडियो कॉल पर एक दूसरे से बात करने के लिए इस ऐप का लोग इस्तेमाल करते हैं। यह ऐप आपको चैट, वॉइस काल और वीडियो कॉल करने का विकल्प देती है।
गूगल मीट सर्विस में वैसे तो कई अच्छे फीचर्स मौजूद हैं, जिसे लोग जानते भी हैं। लेकिन आज हम आपको बताने जा रहे हैं कि गूगल मीट पर मीटिंग कैसे शेड्यूल करें। अगर आप गूगल मीट के इस फीचर को जानते हैं तो ठीक है, लेकिन अगर आप नहीं जानते तो हम आपको विस्तार से बताने जा रहे हैं।
Google Meet में मीटिंग कैसे Schedule करें
• कंपूटर/लैपटॉप या मोबाइल में Google Meet ऐप खोलें।
• अब New Meeting के ऑप्शन पर क्लिक करें।
• अब आपको कई ऑप्शन दिखेंगे। इसमें Create a Meeting for Later, Start an Instant और Meeting Schedule in Google Calendar शामिल हैं।
• यहां आपको Create a meeting for later के ऑप्शन पर क्लिक करना है।
• इसके बाद आपको एक लिंक मिलेगा, उस लिंक को कॉपी कर जिनके साथ आपको मीटिंग करनी है, उन मेंबर्स को भेज दें।
• अब इन सबके बाद जब आपको मीटिंग करनी है, तब उस लिंक पर क्लिक करके आप जॉइन कर सकते हैं।
• इसके अलावा आप गूगल मीट ऐप को खोल के भी, वहां Enter a Code or Link के ऑप्शन पर टैप कर, दिए गए ऑप्शन पर लिंक पेस्ट करके अपनी मीटिंग शुरू कर सकते हैं।
• इसके अलावा आप Schedule in Google Calendar पर क्लिक/ टैप करके गूगल कैलेंडर पर जा सकते हैं।
बताये गए इन तरीकों को आप अपने कंप्यूटर, लैपटॉप और Android स्मार्टफोन में इस्तेमाल कर गूगल मीट में अपनी मीटिंग schedule कर सकते हैं।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

0FansLike
3,912FollowersFollow
22,100SubscribersSubscribe
- Advertisement -spot_img

Latest Articles