9.2 C
Jalandhar
Monday, December 23, 2024

Asia Cup 2022: एशिया कप की तारीखों का ऐलान, इस दिन होगा भारत-पाकिस्तान का मुकाबला; देखें शेड्यूल

Asia Cup 2022 Schedule : 27 अगस्त से शुरू होने वाले एशिया कप(Asia Cup) का शेड्यूल जारी हो गया है। BCCI सचिव और एशियन क्रिकेट काउंसिल के अध्यक्ष जय शाह (Jay Shah) ने मंगलवार को ट्वीट कर इस बात की जानकारी दी। इस महीने के आखिरी में शुरू होने वाले इस टूर्नामेंट में भारत और पाकिस्तान के बीच 28 अगस्त को भिड़ंत होगी। इस बार एशिया कप टी20 प्रारूप में खेला जाएगा। टूर्नामेंट के पहला मैच दुबई में श्रीलंका और अफगानिस्तान के बीच होगा। वहीं टूर्नामेंट के दूसरे दिन दुबई में भारत और पाकिस्तान आमने-सामने होंगी।
एशिया कप 2022 में इस बार 27 अगस्त से 31 अगस्त तक ग्रुप मैच होंगे। इसके बाद 3 से 9 सितंबर तक सुपर-4 की टीमों के मैच होंगे। 11 सितंबर को टूर्नामेंट का फाइनल मुकाबला खेला जाएगा। एशिया कप 2022 की मेजबानी इस बार श्रीलंका को करनी थी, लेकिन देश इन दिनों राजनीतिक और आर्थिक संकट से जूझ रहा है। ऐसे में अब टूर्नामेंट की मेजबानी संयुक्त अरब अमीरात को दी गई है। टी20 विश्वकप से पहले इस टूर्नामेंट से सभी टीमों की अच्छी तैयारी हो जाएगी।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

0FansLike
3,912FollowersFollow
22,100SubscribersSubscribe
- Advertisement -spot_img

Latest Articles