14.7 C
Jalandhar
Thursday, December 5, 2024

SSC ने निकाली भर्ती, 1,12,400 रुपए तक वेतन, जानिए पूरी डिटेल

नई दिल्ली : सरकारी नौकरी (Govt Job) पाने की इच्छा रखने वाले उम्मीदवारों के लिए एक बार फिर शानदार मौका सामने आया है। कर्मचारी चयन आयोग (Staff Selection Commission) की ओर से जूनियर इंजीनियर के कई पदों पर बंपर भर्ती का ऐलान किया गया है। वे उम्मीदवार जो इन पदों के लिए आवेदन करना चाहते हैं, वे आवेदन कर सकते हैं। आवेदन शुरू हो चुके हैं। आवेदन करने की आखिरी तारीख 2 सितंबर 2022 है। पदों से संबंधिक जानकारी के लिए एसएससी ने ऑफिशियल नोटिफिकेशन जारी कर दिया है। आवेदन करने के लिए उम्मीदवार एसएससी की ऑफिशियल वेबसाइट पर ssc.nic.in जा कर आवेदन कर सकते हैं।

ये होनी चाहिए योग्यता

उम्मीदवार जो इन पदों के लिए आवेदन करना चाहते हैं वे आवेदन करने से पहले पदों से जुड़ी योग्यता की जांच करलें। शैक्षिणिक योग्यता पद से संबंधित इंजीनियरिंग विषय में बीटेक डिग्री या तीन वर्षीय डिप्लोमा + दो साल का अनुभव मांगा जा सकता है। कुछ पदों के लिए केवल संबंधित इंजीनियरिंग विषय में डिप्लोमा मांगा गया है।

इतनी होनी चाहिए आयु सीमा

उम्मीदवार की अधिकतम आयु सीमा 30 साल तक की है। एससी, एसटी वर्ग को पांच वर्ष और ओबीसी वर्ग को तीन वर्ष की आयु सीमा में छूट दी गई है।

इतनी है आवेदन फीस

सामान्य व ओबीसी- 100 रुपये
एससी, एसटी, दिव्यांग वर्ग व सभी वर्गों की महिलाओं के लिए कोई आवेदन फीस नहीं है।

इतनी होगी सैलरी

इन पदों पर चयन के बाद लेवल- 6 के हिसाब से सैलरी दी जाएगी। इस में चयनित उम्मीदवार को हर महीने 35,400 रुपये से 1,12,400 रुपये तक का वेतन मिलेगा।

ऐसे होगा चयन

उम्मीदवारों को चयन के लिए दो पेपर देने होंगे। पेपर-1 (सीबीटी) और पेपर-2 में प्रदर्शन के आधार पर चयन किया जाएगा। पेपर-1 में पास उम्मीदवारों को पेपर-2 में बुलाया जाएगा। सीबीटी ऑब्जेक्टिव टाइप प्रश्नों वाला होगा। इसमें नेगेटिव मार्किंग होगी।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

0FansLike
3,912FollowersFollow
22,100SubscribersSubscribe
- Advertisement -spot_img

Latest Articles