17.5 C
Jalandhar
Friday, November 22, 2024

Punjab IED Case : एसआइ की कार में बम लगाने वाले आतंकी दिल्ली से गिरफ्तार, विदेश भागने की फिराक में थे दोनों

न्यूज हंट. अमृतसर : सब इंस्पेक्टर दिलबाग सिंह की कार में आइईडी लगाने के आरोपित आतंकी दिल्ली एयरपोर्ट से विदेश भागने की फिराक में थे। पुलिस ने दोनों को दिल्ली से गिरफ्तार कर लिया है। एक आरोपित पंजाब पुलिस की रिजर्व बटालियान का कांस्टेबल है। इसकी पहचान हरपाल सिंह के रूप में हुई है। पुलिस विस्तारा एयरलाइंस की फ्लाइट से दोनों को अमृतसर लेकर पहुंची है। अब दोनों को ज्वाइंट इंटेरोगेशन सेंटर में पूछताछ की जा रही है।

बताया जा रहा है कि बुधवार को मामला जब सामने आया तो आरोपित दिल्ली फरार हो चुके थे। इधर, देश की सुरक्षा एजेंसियों ने भी आरोपितों का पीछा करना शुरू कर दिया। बुधवार की सुबह उन्हें दिल्ली के एयरपोर्ट से काबू कर लिया गया। पता चला है कि उक्त गिरफ्तारी में दिल्ली पुलिस का भी सहयोग लिया गया है। पता चला है दोनों आरोपित जिला तरनतारन के पट्टी क्षेत्र के रहने वाले हैं। मामले में और जानकारी जुटाई जा रही है। 

इससे पहले, बुधवार सुबह एडीजीपी आरएन धोके ने घटनास्थल का दौरा करके बताया था कि फोरेंसिक जांच में पाया कि आईईडी 2.7 किलो की थी। उसमें लगभग दो किलो आरडीएक्स का उपयोग किया गया था। एडीजीपी ने कहा था कि यह आईईडी अमृतसर में मिली आईईडी के समान थी, जिससे मामले के तार सीमा पार से जुड़ते नजर आए थे। उन्होंने आरोपितों के 24 घंटे के अंदर दबोचने की बात कही थी जो कि अंत में सच साबित हुई।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

0FansLike
3,912FollowersFollow
22,100SubscribersSubscribe
- Advertisement -spot_img

Latest Articles