न्यूज हंट. पटियाला : पूर्व कांग्रेसी मंत्री साधु सिंह धर्मसोत (Sadhu Singh Dharamsot) नाभा जेल से बाहर आ गए हैं। समर्थकों ने हार पहनाकर उनका स्वागत किया। धर्मसोत को 2 दिन पहले पंजाब एवं हरियाणा हाईकोर्ट (Punjab & Haryana High Court) से रेगुलर बेल मिली। इसके बाद भी उन्हें नाभा जेल से नहीं छोड़ा गया। जेल प्रबंधन ने तर्क दिया कि सरकार से उन्हें जानकारी मिली कि धर्मसोत पर दर्ज केस में नई धाराएं जोड़ी गई हैं। उन्हें जमानत सिर्फ करप्शन केस में मिली है। इसलिए उन्हें रिहा नहीं किया जा सकता। जिसके बाद धर्मसोत के वकीलों ने दोबारा हाईकोर्ट में पहुंच की। जिसके बाद धर्मसोत को नई धाराओं में भी जमानत मिल गई है। इसके बाद आज शाम तक वह जेल से रिहा हो सकते हैं।
कैप्टन अमरिंदर सिंह की सरकार में जंगलात मंत्री रहे धर्मसोत पिछले 85 दिन से नाभा जेल में बंद हैं। उन्हें करप्शन केस में पकड़ा गया था। धर्मसोत पर आरोप है कि उन्होंने परमिट लेने वाले लोगों से एक पेड़ कटाई के बदले 500 रुपए कमीशन लिया। विजिलेंस ने शुरूआती जांच में उनके सवा करोड़ कमीशन लेने के आरोप साबित होने की बात कही। हालांकि हाईकोर्ट में जमानत पर सुनवाई के वक्त कोई परमिट होल्डर कमीशन की गवाही देने नहीं आया। जिसके बाद उन्हें जमानत मिल गई।