होशियारपुर, 24 मई- ( न्यूज़ हंट )
कोरोना महामारी पर विजय प्राप्त करने के लिए सामूहिक तौर पर प्रयास करने जरूरी हैं। इस लिए डा़ हेडगेवार स्मारक समिति के सदस्य दूर दराज क्षेत्र के गँावों में घर घर जा कर लोगों को जागरूक करने के साथ साथ आर्युवैदिक काढ़ा भी वितरण कर रहे हैं। उपरोक्त जानकारी डा़ हेडगेवार स्मारक समिति की तरफ से अनु कपूर ने दी।
अनु कपूर ने बताया कि बर्जुगों एवं बच्चों को कोरोना महामारी के खिलाफ कैसे लड़ा जाए, के लिए विशेष तौर पर जागरूक किया जा रहा है। उन्होने कहा कि लोगों के घर-घर जा कर काढ़ा बनाने एवं सेवन की विधि तक बताई जा रही है। अनु कपूर ने बताया कि आज इस कड़ी में गाँव जनौड़ी में 200 काढ़े वितरित किए गए हैं और यह क्रम लगातार जारी रहेगा।
इस अवसर पर डा़ हेडगेवार स्मारक समिति के अन्य सदस्य भी उपस्थित थे।