न्यूज हंट. होशियारपुर/जालंधर : साल 2019 में यहां के होटल रायल प्लाजा में हुए विवाद के मामले में होशियारपुर की एक अदालत ने तत्कालीन पुलिस अकादमी फिल्लौर के कमाडेंट व मौजूदा डीसीपी जालंधर नरेश डोगरा को तलब किया है। नरेश डोगरा व उनके करीबी कुछ साथियों की अदालत ने इरादा-ए-कत्ल व आर्म्स एक्ट के तहत समनिंग की है। ये समन अतिरिक्त सेशन जज रुपिदंर सिंह की अदालत ने भेजे हैं। बता दें कि 3 जनवरी, 2019 को होशियारपुर के होटल रायल प्लाजा में दो गुटों में विवाद हो गया था। जिसमें नरेश डोगरा व उनके साथियों का नाम आया था। इस झगड़े में दूसरे पक्ष ने आरोप लगाए थे कि पुलिस ने नरेश डोगरा के हक में जाते हुए उनके साथ काफी धक्केशाही की थी।
अदालत ने नरेश डोगरा, होटल के दूसरे पाटर्नर विवेक कौशल, नायब तहसीलदार मनजीत सिंह, शिवी डोगरा, हरनाम सिंह उर्फ हरमन सिंह को तलब किया है। इन सभी को 15 नवंबर को अदालत में पेश होने के आदेश जारी किए गए हैं।