16.2 C
Jalandhar
Monday, December 23, 2024

बिजली जाने के बाद भी जलते रहेंगे ये बल्ब, नहीं पड़ेगी इन्वर्टर की जरूरत, कीमत जानकर रह जाएंगे दंग

ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म्स पर आपको कई शानदार प्रोडक्ट्स मिलते हैं। ऐसा ही एक प्रोडक्ट Rechargeable LED Bulb है। ये बल्ब आपकी इनवर्टर और दूसरी जरूरतों को कम कर सकता है क्योंकि इसके लिए आपको किसी बाहरी पावर सोर्स की जरूरत नहीं पड़ेगी। इस बल्ब को आप किसी नॉर्मल बल्ब की तरह ही इस्तेमाल कर सकते हैं। अच्छी बात ये है कि जब तक इलेक्ट्रिसिटी रहती है तब तक तो ये फोन बिजली से चलेगा। बिजली जाने के बाद इसमें लगी बैटरी पावर सोर्स का काम करती है यानी आपको इसे इनवर्टर या किसी अन्य सोर्स से कनेक्ट करने की जरूरत नहीं पड़ेगी। इस कैटेगरी में आपके पास कई सारे अच्छे ब्रांड्स के ऑप्शन हैं।

ऐसे ही कुछ प्रोडक्ट्स की हम एक लिस्ट लाए हैं। ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म्स से आप Wipro के Rechargeable LED Bulb खरीद सकते हैं। कंपनी ने इसे Amazon पर इमरजेंसी बल्ब के नाम से भी लिस्ट किया है। 9 Watts की क्षमता वाले रिचार्जेबल एलईडी बल्ब को आप 348 रुपये में खरीद सकते हैं। इसमें 2200mAh की लिथियम आयन बैटरी दी गई है। कंपनी की मानें तो इमरजेंसी मोड में यह 4 घंटे के बैटरी बैकअप प्रोवाइड करता है। ओवर चार्जिंग का खतरा भी नहीं है, क्योंकि कंपनी ने इसमें ओवरचार्जिंग प्रोटेक्शन दे रखी है. बल्ब 6 महीने की वारंटी के साथ आता है।

और भी कई ब्रांड्स के प्रोडक्ट्स हैं शामिल

आप Halonix का भी रिचार्जेबल एलईडी बल्ब खरीद सकते हैं, जो 349 रुपये की शुरुआती कीमत पर आता है। दो बल्ब का पैक 689 रुपये का पड़ेगा। ये कीमत 9W वाले एलईडी बल्ब की है। Philips का भी बल्ब खरीद सकते हैं। इसके 12W क्षमता वाले वेरिएंट की कीमत 629 रुपये है। 10W वाला रिचार्जेबल एलईडी बल्ब 549 रुपये में आता है। Amazon-Flipkart पर आपको कई दूसरे ऑप्शन भी मिलेंगे।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

0FansLike
3,912FollowersFollow
22,100SubscribersSubscribe
- Advertisement -spot_img

Latest Articles