न्यूज हंट. गुरदासपुर। यहां एक सिरफिरे युवक जसविंदर सिंह ने झगड़े की शिकायत पर कार्रवाई न होने पर थाना धारीवाल से संतरी की सेल्फ लोडिंग राइफल (SLR) लेकर भाग गया। फिर, फेसबुक पर लाइव होकर उसने थाने से राइफल ले जाने के पीछे के कारण लोगों को बताने शुरू कर दिए। हालांकि पुलिस ने उसकी लोकेशन ट्रेस करते हुए गांव धंदल के खेतों में ट्यूबवेल पर बने कमरे में घेराबंदी कर के उसे काबू कर लिया।
पुलिस की घेराबंदी के बाद भी युवक ने आत्मसमर्पण मीडिया और वकील के सामने करने की अपनी शर्त पर किया।। पुलिस ने आरोपित के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। गांव गुरदास नंगल निवासी जसविंदर सिंह का अपने ही गांव के कुछ लोगों से गुरुद्वारे को लेकर विवाद चल रहा था। उसका उनसे झगड़ा भी हुआ था, जिसकी शिकायत उसने करीब डेढ़ महीने पहले थाने में दर्ज करवाई थी पर उसे कार्रवाई ना होने का मलाल था।
सोमवार की सुबह करीब 8 बजे वह थाना धारीवाल पहुंचा और एसएचओ से शिकायत वापस करने की बात की। जब एसएचओ फाइल देखने लगा तो वह पास में पड़ी संतरी की राइफल लेकर भाग निकला। आरोपित ने साजिश के तहत पहले ही बाहर अपनी गाड़ी को मोड़ कर चालू करके रखा था ताकि वह राइफल लेकर तुरंत वहां से भाग सके। इसके बाद सारा घटनाक्रम हुआ।