14.4 C
Jalandhar
Friday, November 22, 2024

कांग्रेस अध्यक्ष चुनाव की वोटिंग प्रक्रिया में बदलाव, अब उम्मीदवार के नाम के आगे मार्क करना होगा ‘A’

न्यूज हंट, नई दिल्ली. कांग्रेस अध्यक्ष (Congress President) पद के चुनाव की उल्टी गिनती शुरू हो गई है। सोमवार सुबह 10 बजे से वोटिंग प्रक्रिया शुरू हो जाएगी। शनिवार को केंद्रीय चुनाव प्राधिकरण (Central Election Authority) ने दोनों प्रत्याशियों मल्लिकार्जुन खड़गे और शशि थरूर के चुनाव एजेंट के साथ मीटिंग की और वोटिंग प्रक्रिया से अवगत कराया। शशि थरूर के एजेंट ने वोटिंग के सिस्टम पर सवाल उठाए तो CEA ने रविवार को तत्काल बड़ा बदलाव कर दिया जिस पर दोनों कैंडिडेट ने सहमति भी दे दी है।
जानकारी के मुताबिक, सेंट्रल इलेक्शन अथॉरिटी ने शनिवार को दोनों उम्मीदवारों के प्रतिनिधियों की मौजूदगी में सभी चुनाव पीआरओ की एक बैठक बुलाई थी। इसमें मतदान प्रक्रिया के बारे में जानकारी दी गई। इलेक्शन अथॉरिटी ने बताया कि डेलिगेट्स को अपनी पसंद के उम्मीदवार के आगे ‘1’ लिखना होगा, उसके बाद बैलेट पेपर फोल्ड करके उसे बैलेट बॉक्स में डालना होगा. इस पर थरूर के प्रतिनिधि ने प्रक्रिया पर सवाल उठाए।
थरूर की टीम का कहना था कि इससे भ्रम पैदा हो सकता है, क्योंकि बैलेट पेपर में खड़गे का सीरियल नंबर 1 है और इससे ऐसा लग रहा है कि अथॉरिटी सीरियल नंबर 1 चुनने के लिए कह रहा है. अगर इस चुनाव में तीन उम्मीदवार होते, तब नियमानुसार आम तौर पर प्रतिनिधियों को वरीयता 1 और 2 को चिह्नित करने की जरूरत होती है, लेकिन इस चुनाव में सिर्फ दो उम्मीदवार हैं।
सूत्रों के मुताबिक, थरूर की टीम की आपत्ति को इलेक्शन अथॉरिटी ने गंभीरता से लिया और रविवार को बड़ा बदलाव किया। अब चुनाव में हिस्सा लेने वाले डेलिगेट्स को ‘1’ लिखने की बजाय उम्मीदवार के आगे ‘A’ टिक मार्क करना होगा। फिलहाल, चुनाव प्राधिकरण ने ये मामला सुलझा दिया है।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

0FansLike
3,912FollowersFollow
22,100SubscribersSubscribe
- Advertisement -spot_img

Latest Articles