Surya Grahan 2022 : सूर्य ग्रहण को अशुभ घटना माना जाता है। इस दिन पूजा-पाठ और किसी भी तरह के शुभ कार्यों की मनाही होती है। बता दें कि साल 2022 का ये सूर्य ग्रहण साल का आखिरी और दूसरा ग्रहण है और यह शाम 4 बजकर 22 मिनट से ग्रहण शुरू हुआ। ज्योतिष शास्त्र के अनुसार जिस तरह सूर्य ग्रहण के दौरान कुछ कार्यों की मनाही होती है, उसी प्रकार ग्रहण के तुरंत बाद कुछ कामों को करना बेहद जरूरी होता है। मान्यता है कि सूर्य ग्रहण के दौरान नकारात्मक ऊर्जा का प्रवाह होता है। ऐसे में उसे समाप्त करने और उसेक प्रभावों से बचने के लिए सूर्य ग्रहण के बाद कुछ चीजों को जरूर करना चाहिए।
सूर्य ग्रहण के बाद जरूर करें ये काम
- सूर्य ग्रहण समाप्त होने के बाद तुलसी के पौधे पर गंगाजल छिड़कर उसे शुद्धकर लें।
- ज्योतिष शास्त्र के अनुसार ग्रहण के बाद तिल और चने की दाल का दान किया जाता है. कहते हैं कि ऐसा करने से जीवन में आने वाली सभी परेशानियों से छुटकारा मिलता है।
- ग्रहण के समापन के बाद घर के पूजा घर या पूजा स्थल पर गंगाजल का छिड़काव जरूर करें. ऐसा करने से नकारात्मक ऊर्जा का नाश होता है।
- इस दौरान गर्भवती महिलाएं अपना विशेष ध्यान रखें। कहा जाता है कि ग्रहण के दौरान निकलने वाली नकारात्मक ऊर्जा का प्रवाह गर्भवती महिला के होने वाले बच्चे पर पड़ता है। ऐसे में ग्रहण के बाद स्नान अवश्य करें।