16.2 C
Jalandhar
Monday, December 23, 2024

10,000 रुपए देकर बन जाइए सरकार के पार्टनर, BSE में लिस्‍ट हुआ NHAI InvIT

न्यूज हंट. नई दिल्‍ली : शुक्रवार को NHAI का इंफ्रास्ट्रक्चर इन्वेस्टमेंट ट्रस्ट (NHAI InvIT) नॉन-कन्वर्टिबल डिबेंचर BSE में लिस्‍ट हो गया जिसकी शुरुआत केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी (Nitin Gadkari) ने की। गडकरी ने कहा कि आज एतिहासिक दिन है और हमें उम्‍मीद है कि अब खुदरा खरीददार 10,000 रुपये देकर राष्‍ट्र निर्माण की गतिविधियों का भागीदार बन पाएगा। NHAI का इंफ्रास्ट्रक्चर इन्वेस्टमेंट ट्रस्ट (NHAI InvIT) नॉन-कन्वर्टिबल डिबेंचर में कोई भी आम आदमी 10,000 रुपये देकर इसका हिस्सेदार बन सकता है। नितिन गडकरी ने कहा कि इसमें निवेश पर 8% का रिटर्न पाया जा सकता है।
सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ने कहा कि NHAI के इस प्रयास में रिटायर्ड लोग, सैलरीड क्लास, स्‍मॉल और मीडियम बिजनेस ओनर 10,000 रुपये देकर राष्‍ट्रनिर्माण की गतिविधि में शामिल हो सकते हैं। उन्‍होंने कहा कि रोड इंफ्रास्‍ट्रक्‍चर में निवेश करने पर रिटर्न बहुत बेहतर है। गडकरी ने कहा कि देश की अर्थव्‍यवस्‍था को 5 ट्रिलियन तक पहुंचाने के लिए हर आम आदमी को सहयोग करना चाहिए। उन्‍होंने कहा कि इंफ्रा के प्रोजेक्‍ट आर्थिक तौर पर बहुत ही फायदेमंद है और ये बेहतर रिटर्न देते हैं।
केन्‍द्रीय सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ने कहा कि इसमें निवेश करने पर 8.05 प्रतिशत रिटर्न मिलेगा। ये इसकी लोकप्रियता ही है कि InvIT के दूसरे राउंड को इसके खुलने के केवल 7 घंटे के भीतर ही 7 गुना ओवरसब्‍सक्राइब हो गया। नितिन गडकरी ने कहा कि BSE पर InvIT एनसीडी की लिस्टिंग एक ऐतिहासिक कदम है, क्योंकि यह इंफ्रा फंडिंग में लोगों की भागीदारी के लिए नई सुबह के प्रतीक जैसा है।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

0FansLike
3,912FollowersFollow
22,100SubscribersSubscribe
- Advertisement -spot_img

Latest Articles