न्यूज हंट. बिजनेस डेस्क : अब Flipkart से सामान मंगवाना महंगा हो गया है। अगर आप ऑनलाइन कॉमर्स साइट Flipkart से प्रोडक्ट ऑर्डर करने के बाद कैश ऑन डिलीवरी (COD) का ऑप्शन सेलेक्ट करते हैं तो आपको एडिशन पैसे खर्च करने होंगे। Flipkart मोबाइल ऐप और वेबसाइट के मुताबिक कंपनी अब इसके लिए 5 रुपये की मामूली फीस लेगी। अभी फ्लिपकार्ट स्पेसिफिक प्राइस रेंज में आने वाले आइटम्स के लिए शिपिंग चार्ज लेता है। Flipkart Plus मार्क वाले प्रोडक्ट के लिए 40 रुपये की डिलीवरी फीस लेता है अगर सामान की कीमत 500 रुपये से कम होती है।
Flipkart वेब पेज के अनुसार 500 रुपये से ऊपर वाले सामान के लिए कोई शिपिंग चार्ज नहीं लिया जाता है। हालांकि, रियल कॉस्ट सेलर के ऊपर डिपेंड करता है। फ्लिपकार्ट के कैश-ऑन-डिलीवरी ऑप्शन को लेकर लिखा गया है कि ऑनलाइन पे करके आप इस फीस से बच सकते हैं। हालांकि, Flipkart Plus सब्सक्राइबर्स के पास बिना डिलीवरी कॉस्ट दिए सामान खरीदने का ऑप्शन होता है।
लेकिन, अब सभी बायर्स को कैश ऑन डिलीवरी ऑप्शन सेलेक्ट करने पर 5 रुपये की नॉमिनल फीस देनी होगी। ये सभी यूजर्स के लिए जरूरी कर दिया गया है। कंपनी इस कदम से यूजर्स को ऑनलाइन पेमेंट करने के लिए मजबूर कर रही है, यानी कंपनी नहीं चाहती है कि लोग COD ऑप्शन का इस्तेमाल करें। आपको बता दें कि ऐमेजॉन अभी भी कैश ऑन डिलीवरी के कोई चार्ज नहीं लेता है।