19.2 C
Jalandhar
Thursday, November 21, 2024

मस्क के नाम पर मंहगा पड़ा मजाक, भोजपुरी गाने ट्वीट करने वाले ‘नकली मस्क’ का अकाउंट सस्पेंड

टेक न्यूज. नई दिल्ली : Elon Musk के नाम से हिंदी और भोजपुरी में ट्वीट करने वाले इयान वुलफोर्ड (Ian Woolford) का अकाउंट सस्पेंड हो गया है। दरअसल, इयान ने अपने ट्विटर अकाउंट का नाम एलॉन मस्क कर दिया था और प्रोफाइल व कलर फोटो भी मस्क वाली यूज की थी चूंकि उनका अकाउंट वेरिफाई था, तो बहुत से लोगों को लग रहा था कि एलॉन मस्क का अकाउंट हैक हो गया है।
इयान वुलफोर्ड लगातार मस्क के नाम से ट्वीट कर रहे थे, जिसके बाद उनका अकाउंट सस्पेंड हो गया है। वुलफोर्ड ने हिंदी-भोजपुरी दोनों भाषा में कई ट्वीट मस्क के नाम पर किए थे। मस्क और ट्विटर कई दिनों से चर्चा में बने हुए हैं। पहले ट्विटर डील को लेकर और फिर ट्विटर से लोगों की छंटनी को लेकर।
शनिवार की सुबह चर्चा की वजह बनी थी ‘एलन मस्क’ के ट्वीट की भाषा। इसके बाद बहुत से लोगों को लग रहा था कि मस्क का ट्विटर अकाउंट हैक हो गया है। हालांकि, ऐसा हुआ नहीं था. ट्विटर यूजर iawoolford ने अपने अकाउंट का नाम बलदकर एलॉन मस्क कर दिया है। उन्होंने अपनी DP और कवर फोटो तक वहीं लगाई थी, जो एलॉन मस्क के आधिकारिक ट्विटर हैंडल पर लगी है। इस वजह से ही बहुत से लोगों को लग रहा था एलॉन मस्क भोजपुरी गाने ट्वीट कर रहे हैं।
कौन हैं Ian Woolford?
आपके मन में सवाल होगा कि इयान वुलफोर्ड आखिर कौन हैं। दरअसल, इयान वुलफोर्ड अमेरिकी-ऑस्ट्रेलियाई हिंदी प्रोफेसर हैं। वे ऑस्ट्रेलिया की मेलबर्न स्थित La Trobe University में हिंदी और साउथ एशियन कोर्स पढ़ाते हैं। उन्हें सिर्फ हिंदी नहीं बल्कि उर्दू, संस्कृत, भोजपुरी, मैथली और पर्शियन की जानकारी है. La Trobe University के साथ वो जनवरी 2014 से काम कर रहे हैं।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

0FansLike
3,912FollowersFollow
22,100SubscribersSubscribe
- Advertisement -spot_img

Latest Articles