Richa Chadha Tweet: बॉलीवुड एक्ट्रेस ऋचा चड्ढा अपने विवादित बयानों की वजह से अक्सर सुर्खियों में रहती हैं। हाल ही में भारतीय सेना पर अपने बयान के चलते वह एक बार फिर निशाने पर आ गई। उनके ट्वीट की वजह से लगातार सोशल मीडिया पर बवाल मचा हुआ और फैंस उन्हें जमकर खरी खोटी सुना रहे हैं। वहीं अब बॉलीवुड निर्माता अशोक पंडित ने भी उनके इस बयान की कड़ी निंदा की है।
दरअसल, ऋचा चड्ढा उन सितारों में से हैं जो देश के हर मुद्दे पर अपनी खुलकर राय रखती हैं। लेकिन कई बार वह अपने इस बेबाक अंदाज के चलते चर्चा में आ जाती हैं। दरअसल हाल ही में सेना के नॉर्दर्न कमांडर लेफ्टिनेंट जनरल उपेंद्र द्विवेदी ने ट्वीट कर लिखा कि, भारतीय सेना पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर (पीओके) को वापस लेने के लिए पूरी तरह से तैयार है। उनके इस ट्वीट को ऋचा ने रिट्वीट कर लिखा- ‘हय गलवान सेज’।
ऋचा चड्ढा के इस ट्वीट के बाद सोशल मीडिया पर बवाल मच गया। हर कोई उनको जमकर ट्रोल कर रहा है। हालांकि इस बवाल के बाद एक्ट्रेस ने अपना ट्वीट डिलीट कर दिया लेकिन लोगों का गुस्सा तब भी शांत नहीं हुआ। वहीं बॉलीवुड फिल्म डायरेक्ट अशोक पंडित एक्ट्रेस के ये ट्वीट देख अपना आपा खो बैठे और उन्होंने ट्वीट कर मुंबई पुलिस कमिश्नर से ऋचा पर कार्रवाई करने की मांग की।