आम आदमी पार्टी (Aam Aadmi Party) के राज्यसभा सांसद राघव चड्ढा (MP Raghav Chadha) ने कहा कि पंजाब सरकार के विजिलेंस विभाग (Vigilance Department) ने और एंटी करप्शन डिपार्टमेंट (Anti Corruption Department) में करीब 1 दर्जन नेताओं और अफसरों को हमने जेल में डाला है। दिल्ली में सालों तक एंटी करप्शन डिपार्टमेंट राज्य सरकार के पास था, वह जैसे ही अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) की सरकार बनी और उन्होंने चार भ्रष्ट अफसरों को जेल में डाला वैसे ही भाजपा की केंद्र सरकार ने वह डिपार्टमेंट हमसे छीन लिया। भाजपा को पता चल गया कि, अगर एंटी करप्शन डिपार्टमेंट केजरीवाल जी के पास रहा, तो वह सारी भ्रष्टाचार की दुकानें बंद कर देंगे। यह अरविंद केजरीवाल जी का डर है और इसीलिए हम कहते हैं कि अगर इस देश में महंगाई और भ्रष्टाचार का खात्मा करने के लिए कोई नेता पैदा हुआ है तो वह अरविंद केजरीवाल जी है।
गुजरात में पिछले कई दशकों में जितना भ्रष्टाचार हुआ है, उतना पहले कभी नहीं हुआ और हमने देखा है कि, मोरबी ब्रिज की दर्दनाक तस्वीरें हमारे सामने आई वह भ्रष्टाचार का उदाहरण है। एक घड़ी बनाने वाली कंपनी को ब्रिज का काम दे दिया और दो करोड़ रुपए उस कंपनी को दिए गए थे और उन्होंने सिर्फ 12 लाख का खर्चा किया, 6 महीने में जो काम पूरा करना था उसको 2 महीने में ही आधा अधूरा करके ब्रिज खोल दिया। यहां भ्रष्टाचार है और इसका पैसा ऊपर तक गया होगा। आम आदमी पार्टी आएगी तो इस सब की जांच करेगी और जिन लोगों ने जनता की जान के साथ खेला है और जिन्होंने भ्रष्टाचार किया है उन सब को पकड़कर हम जेल में डालेंगे।