न्यूज हंट. बिजनेस डेस्क : आज बैंक में खाता खुलवाना हो या फिर किसी स्कूल में एडमिशन लेना…हर जगह आधार कार्ड (Aadhar Card) की रत होती है। इससे जुड़ा एक जरूरी काम आपके लिए बेहद जरूरी है, जिसके बारे में भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण (UIDAI) कार्ड होल्डर्स को मैसेज कर इसे जल्द निपटाने की अपील कर रहा है। अगर आपके पास भी ऐसा मैसेज आया है, तो इसे हल्के में न लें और दिशा-निर्देशों को जरूर मानें।
UIDAI की ओर से ऐसे आधार कार्ड होल्डर्स को मैसेज भेजकर बायोमेट्रिक डिटेल अपडेट करने के लिए मैसेज द्वारा सूचित किया जा रहा है, जिनके कार्ड के 10 साल पूरे होने वाले हैं। मैसेज में आधार कार्ड की वैधता की अंतिम तिथि का जिक्र करते हुए कहा जा रहा है, ‘कृपया अपने नजदीकी आधार सेंटर में जाकर अपनी Biometrics Details को तुरंत अपडेट करा लें। ऐसा बिना किसी शुल्क के कराया जा सकता है।’ ये मैसेज कुछ इस तरह भेजा जा रहा है।
‘Your Aadhaar is valid till (…) Please update the biometrics free of cost at the nearest Aadhaar center. UIDAI’
UIDAI द्वारा अपडेट डॉक्यूमेंट के फीचर को डेवलप किया गया है। इसे ‘My Aadhaar Portal’ और ‘My Aadhaar App’ के जरिए ऑनलाइन इस्तेमाल किया जा सकता है। नए फीचर से आधार कार्ड होल्डर पहचान प्रमाणपत्र और एड्रेसप्रूफ डॉक्यूमेंट्स को अपडेट कर अपनी डिटेल्स को वेरिफाई कर सकते हैं। इसके लिए आप नजदीकी Aadhar Center में भी जा सकते हैं। बता दें UIDAI ने अब तक 134 करोड़ आधार नंबर जारी किए हैं. जबकि बीते साल आधार में विभिन्न प्रकार के लगभग 16 करोड़ अपडेट हुए हैं। इसकी वैधता खत्म होने से आपको बैंकों में अकाउंट खुलवाने से लेकर सरकारी योजनाओं का लाभ लेने तक में परेशानी का सामना करना पड़ सकता है।