न्यूज हंट. ऑटो डेस्क : मारुति सुजुकी की कार खरीदने वाले ग्राहकों के लिए बुरी खबर है। जी हां, क्योंकि मारुति सुजुकी अपनी गाड़ियों की कीमतों में इजाफा करने जा रही है। कंपनी के मुताबिक सभी सेक्टर में बढ़ रही महंगाई के कारण लागत बढ़ रही है, जिस कारण कंपनी फिर से अपनी गाड़ियों की कीमतें बढ़ा रही है।
मारुति सुजुकी इंडिया लिमिटेड ने शुक्रवार 2 नवंबर को कहा कि वह जनवरी 2023 से अपने सभी मॉडल की कीमतों में वृद्धि करेगी। इसका मतलब है कि मारुति की कार खरीदने वालों के पास दिसंबर भर का मौका है। कंपनी ने बताया कि सभी मॉडल की कीमतों में अलग-अलग प्राइस हाइक की जा सकती है।
कितने फीसद की होगी वृद्धि?
इंडेक्सेस को दिए एक बयान में ऑटोमेकर ने कहा कि सभी सेक्टर में बढ़ रही महंगाई के कारण लागत बढ़ रही है और इसी दबाव में कंपनी फिर से अपनी गाड़ियों की कीमत बढ़ाने को मजबूर है। हालांकि, कंपनी ने अभी ये नहीं बताया है कि वो अपनी गाड़ियों की कीमतों में कितना इजाफा करेगी।