न्यूज हंट. सरहाली : तरनतारन जिले के सरहाली कलां पुलिस स्टेशन (Sarhali Kalana Police Station) पर हुए RPG हमले के मामले में बड़ी जानकारी सामने आई है। जांच टीमों के हाथ कुछ ऐसे सुराग लगे हैं जिससे हमले के पीछे गैंगस्टर सतबीर सिंह सत्ता (Gangster Satbir Singh Satta) का हाथ होने के बारे में पता चल रहा है। इस मामले में पंजाब पुलिस (Punjab Police) जेल में बंद पांच से छह बदमाशों से पूछताछ कर रही है। फिलहाल, सत्ता पंजाब पुलिस की पहुंच से बाहर है, वहीं बरामद RPG ग्रेनेड को रविवार को तरनतारन में हरीके पत्तन नदी तट इलाके में डिफ्यूज किया गया, जिससे बहुत बड़ा धमाका हुआ और आसमान में धुएं का बड़ा गुबार दिखाई दिया।
जानकारी के मुताबिक, सतबीर सिंह सत्ता शाहाबाद और कुरुक्षेत्र में RDX रिकवरी मामले में भी वांछित है। सत्ता के बारे में कहा जाता है कि वह हरविंदर सिंह रिंडा गिरोह का हिस्सा है और सीमा पार से नशीले पदार्थों और हथियारों की तस्करी में शामिल है। पंजाब पुलिस की काउंटर इंटेलिजेंस विंग, स्पेशल ऑपरेशन सेल और तरनतारन पुलिस अब तक करीब 15 लोगों को पूछताछ के लिए उठा चुकी है।
सतबीर सिंह सत्ता तरनतारन के नशेहरा इलाके से ताल्लुक रखता है। माना जाता है कि वह हरविंदर सिंह रिंदा का सहयोगी है। इस बीच, एक और खुलासा हुआ है कि हमले में रूस के बने आरपीजी-22 का इस्तेमाल किया गया है। पुलिस ने जिन संदिग्धों से पूछताछ की है उनमें अमृतसर और तरनतारन के संदिग्ध हैं। इसके साथ ही गोविंदवाल साहिब जेल में बंद कैदी समेत अन्य लोगों से भी पूछताछ की गई है।
तरनतारन मामले को लेकर एनआईए का भी एक्शन जारी है। एजेंसी ने सरहाली कलां थाने से करीब 15 किलोमीटर दूर हरिके पत्तन स्थित हरविंदर सिंह रिंदा के करीबी लखबीर सिंह लांडा के घर और ट्यूबवेल पर छापा मारा, हालांकि इस दौरान लांडा के घर पर कोई नहीं मिला।