13.8 C
Jalandhar
Monday, December 23, 2024

FIFA WC Final: अर्जेंटीना-फ़्रांस का फाइनल कब और कहां देखें, भारत में क्या रहेगा टाइम, पढ़ें पूरी डिटेल

FIFA WC Final, Argentina vs France: फीफा फुटबॉल वर्ल्ड कप अब समाप्ति की तरफ है और हर किसी को इंतजार चैंपियन टीम का है। फाइनल मैच में अर्जेंटीना और फ़्रांस के बीच 18 दिसम्बर को खेला जाएगा। दोनों टीमों का प्रयास जीत दर्ज करते हुए खिताब हासिल करना होगा। इसके अलावा 17 दिसम्बर को क्रोएशिया और मोरक्को के बीच तीसरे स्थान के लिए भी मुकाबला होना है। अर्जेंटीना और फ्रांस के बीच फाइनल मुकाबला लुसैल स्टेडियम में खेला जाएगा।
अर्जेंटीना ने साल 1978 और 1986 में खिताबी जीत दर्ज की थी। फ्रांस ने 1998 और 2018 में ख़िताब जीता था। फ्रांस का प्रयास रहेगा कि लगातार दूसरा वर्ल्ड कप खिताब अपने नाम किया जाए। हेड टू हेड रिकॉर्ड की बात की जाए तो दोनों टीमों के बीच खेले गए 12 मैचों में 6 बार अर्जेंटीना ने और 3 बार फ्रांस ने जीत दर्ज की है। यहां अर्जेंटीना का पलड़ा भारी है।
अर्जेंटीना टीम वर्ल्ड कप में छठा फाइनल मैच खेल रही है। वहीँ फ़्रांस चौथी बार फाइनल में उतरेगी। अगर फ्रांस इस वर्ल्ड कप को जीतने में सफल रहती है, तो ख़िताब बचाने वाली तीसरी टीम बन जाएगी। इससे पहले इटली ने 1934 और 1938 में ऐसा किया था। ब्राजील ने 1958 और 1962 में लगातार दो वर्ल्ड कप खिताब जीते थे। इस बार फ्रांस के पास यह मौका है।
बीच फाइनल कब खेला जाएगा
अर्जेंटीना और फ्रांस के बीच फीफा वर्ल्ड कप 2022 का फाइनल मुकाबला 18 दिसम्बर को खेला जाएगा।
कितने बजे और कहां खेला जाएगा
अर्जेंटीना और फ़्रांस के बीच फाइनल मुकाबला कतर के लुसैल स्टेडियम में खेला जाएगा। भारतीय समय के अनुसार यह मैच रात 8 बजकर 30 मिनट पर शुरू होगा।
लाइव टीवी पर कहां देखें
अर्जेंटीना और फ्रांस के बीच फाइनल मैच लाइव टीवी पर देखा जा सकता है। स्पोर्ट्स 18 चैनल पर इसका सीधा प्रसारण देखा जा सकता है। OTT प्लेटफॉर्म में जियो सिनेमा और वेबसाईट पर फ्री में देखा जा सकता है।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

0FansLike
3,912FollowersFollow
22,100SubscribersSubscribe
- Advertisement -spot_img

Latest Articles