सुधीर सूरी की हत्या के बाद शिवसेना के जिला प्रधान को धमकी; मांगी 10 लाख की रंगदारी

0
179

न्यूज हंट. अमृतसर : सुधीर सूरी (Sudhir Suri) की हत्या के बाद अमृतसर में शिवसेना जिला प्रधान रमेश भारद्वाज (Ramesh Bhardwaj) को व्हाट्सएप कॉल (WhatsApp Call) पर जान से मारने की धमकियां मिली हैं। विदेशी नंबरों से आई व्हाट्सएप कॉल में उन्हें धमकाते हुए 10 लाख रुपये की रंगदारी की मांग की। फिलहाल अज्ञात के खिलाफ केस दर्ज करने के बाद पुलिस के साइबर क्राइम सेल ने मामले की जांच शुरू कर दी है।
इस्लामाबाद थानाक्षेत्र निवासी रमेश भारद्वाज ने बताया कि वह शिवसेना पंजाब के जिला प्रधान हैं। पिछले 10 दिनों में उन्हें उनके व्हाट्सएप नंबर पर तीन बार धमकी भरी फोन कॉल आई। पहली कॉल 8 दिसंबर और दूसरी कॉल 15 दिसंबर को आई। तीसरी फोन कॉल 17 दिसंबर को उनके व्हाट्सएप पर आई। फोन करने वाले ने कहा कि वह दस लाख रुपयों का प्रबंध कर लें। तीसरी बार आई कॉल में तो उनसे पैसे लेने आने की बात दूसरी तरफ से कही गई।
फोन करने वाले ने उन्हें धमकाते हुए कहा कि अगर उसने 10 लाख रुपये का प्रबंध नहीं किया तो उसका हाल भी हिंदू नेता सुधीर सूरी की तरह होगा। उन्होंने बताया कि शनिवार को उन्हें तीसरी व्हाट्सएप कॉल आई, जिसमें फोन करने वाले ने कहा कि वह पैसे लेने आ रहे हैं। जांच अधिकारी ने बताया कि मामले में जांच की जा रही है और शिव सेना प्रधान की सुरक्षा पर लगातार नजर रखी जा रही है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here