Cyber Security: देशभर में साइबर क्राइम (Cyber Crime) का ग्राफ तेजी से बढ़ रहा है। जालसाज ऑनलाइन ठगी के नए-नए तरीके निकाल रहे हैं। ऑनलाइन फ्रॉर्ड (Online Fraud) को रोकने के लिए सरकार समय-समय पर लोगों को जागरूक कर रही है। इस कड़ी में सरकार ने ऑनलाइन फ्रॉर्ड के शिकार लोगों की मदद के लिए एक हेल्पलाइन नंबर जारी किया है। चार डिजिट का यह नंबर सभी के लिए खास है क्योंकि यहां ऑनलाइन ठगी का शिकार होने की शिकायत दर्ज करा सकते हैं। इसलिए आप अपने मोबाइल में इस खास नंबर को जरूर सेव कर लें।
सार्वजनिक क्षेत्र के केनरा बैंक (Canara Bank) ने अपने ग्राहकों ट्वीट कर हेल्पलाइन नंबर की जानकारी दी है। बैंक ने अपने ट्वीट में कहा, अब किसी भी साइबर फ्रॉड की सूचना नेशनल साइबर क्राइम हेल्पलाइन नंबर 1930 पर दें और https://cybercrime.gov.in पर अपनी शिकायत दर्ज कराएं। होशियार रहो. सुरक्षित रहें।