17.5 C
Jalandhar
Thursday, November 21, 2024

पाकिस्तान को ठिकाना बनाने वाले गैंगस्टर हैरी चट्ठा पर केस, जाली पासपोर्ट पर देश से भागा

न्यूज हंट. अमृतसर : जाली दस्तावेज से पासपोर्ट बनवा कर विदेश भागने वाले गैंगस्टर लखवीर सिंह उर्फ लंडा के साथी सुप्रीत सिंह उर्फ हैरी चट्ठा व सात अन्य के खिलाफ स्टेट स्पेशल ऑपरेशन सेल (SSOC) ने केस दर्ज किया है। एसएसओसी के पास सूचना आई थी कि कुछ लोगों का संपर्क पासपोर्ट दफ्तर, सेवा केंद्र और पंजाब पुलिस के कुछ लोगों से है। यह लोग अंतरराज्यीय गैंगस्टरों के गुर्गों और खतरनाक भगोड़ों को विदेश भागने में मदद करते हैं और उन्हें जाली दस्तावेज के जरिये पासपोर्ट बनवाकर मुहैया करवाते हैं। एसएसओसी ने यह केस आईपीसी की धारा 420, 467, 468, 471, 474 और पासपोर्ट एक्ट 1976 के सेक्शन 12 (1) के तहत दर्ज किया है। गैंगस्टर हैरी चट्ठा इन दिनों पाकिस्तान में है।
जांच के बाद एसएसओसी ने पाया कि गैंगस्टर लंडा गैंग के सदस्य व गुरदासपुर के गांव चट्ठा निवासी सुप्रीत सिंह उर्फ हैरी चट्ठा, तरनतारन के गांव हवेलियां निवासी गुरजंट सिंह उर्फ भोलू, तरनतारन के भूच्चर गांव निवासी रछपाल सिंह उर्फ दाना, तरनतारन के गांव डियाल निवासी केंदरबीर सिंह उर्फ सन्नी, तरनतारन के गांव चंबल निवासी मनप्रीत सिंह उर्फ मन्ना, गुरदेव सिंह उर्फ जैमल, तरनतारन के पट्टी स्थित कुल्ला रोड निवासी राउ बरिंदर सिंह उर्फ राउ और गुरदासपुर थानाक्षेत्र के पवित्र सिंह जाली पहचान पत्रों के आधार पर पासपोर्ट बनवाकर विदेश भागने में कामयाब हो चुके हैं। इसके आधार पर ही एसएसओसी ने गैंगस्टर हैरी चट्ठा समेत आठ लोगों के खिलाफ केस दर्ज करने के बाद कार्रवाई शुरू कर दी है।
स्टेट स्पेशल ऑपरेशन सेल ने जाली दस्तावेजों के आधार पर पासपोर्ट तैयार करने वाले गिरोह के सदस्यों को गिरफ्तार करने के लिए अलग-अलग टीमें पंजाब के पासपोर्ट दफ्तरों, सेवा केंद्रों और पासपोर्ट से जुड़े विभाग में काम करने वाले पुलिस विभाग और अन्य संबंधित विभागों पर नजर रखने के लिए तैयार की हैं। वहीं पिछले दिनों पंजाब के पासपोर्ट दफ्तरों में पहुंचने वाले पासपोर्ट के आवेदनों को भी खंगालने की तैयारी कर ली है, ताकि संदिग्ध आवेदकों के पासपोर्ट आवेदन के साथ लगे सभी दस्तावेजों की जांच कर इस गिरोह के सदस्यों को गिरफ्तार किया जा सके।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

0FansLike
3,912FollowersFollow
22,100SubscribersSubscribe
- Advertisement -spot_img

Latest Articles