डिप्टी कमिश्नर-कम-जिला चुनाव अधिकारी कोमल मित्तल ने कहा कि वोटर कार्ड को आधार कार्ड से लिंक करने संबंधी 5 फरवरी को लगने वाला स्पैशल कैंप मुख्य चुनाव अधिकारी पंजाब की हिदायतों के अनुसार अब 12 फरवरी को लगेगा। उन्होंने कहा कि 5 फरवरी को श्री गुरु रविदास जी के प्रकाश पर्व के चलते स्पैशल कैंप की तिथि में बदलाव किया गया है। उन्होंने समूह चुनाव रजिस्ट्रेशन अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि वे अपने अंतर्गत आते समूह सुपरवाइजरों व बी.एल.ओज को 12 फरवरी को स्पैशल कैंप के दौरान पोलिंग बूथों पर बैठना यकीनी बनाने की हिदायत दें।
जिला चुनाव अधिकारी ने बताया कि 12 फरवरी को जिले के सभी बी.एल.ओज सुबह 9 बजे से लेकर सांय 5 बजे तक वोटरों से फार्म नंबर 6-बी प्राप्त करेंगे। उन्होंने बताया कि मुख्य चुनाव अधिकारी पंजाब के निर्देशों के मुताबिक वे सुपरवाइजरों व बी.एल.ओज के माध्यम से पोलिंग बूथों पर स्पैशल कैंप इस लिए लगाए जा रहे हैं ताकि ज्यादा से ज्यादा लोगों के वोटर कार्ड को आधार कार्ड से लिंक किया जा सके। इस लिए अधिक से अधिक वोटर इस कैंप का लाभ लेकर अपने वोटर कार्ड को आधार कार्ड से लिंक करें। उन्होंने बताया कि अगला कैंप 05 मार्च 2023 को लगाया जाएगा। उन्होंने बताया कि पहले से रजिस्टर्ड वोटर, वोटर हैल्पलाइन एप एन.वी.एस.पी. व फार्म 6-बी के माध्यम से अपने वोटर कार्ड को आधार से लिंक कर सकते हैं।