फगवाड़ा 7 मई (शिव कौड़ा ) खत्री समाज वैलफेयर सोसायटी रजि. फगवाड़ा तथा अरोड़वंश अरोड़ा खत्री महासभा रजि. पंजाब के शाखा प्रमुख रमन नेहरा की प्रेरणा से स्थानीय निगाहा मोहल्ला निवासी एक परिवार ने वृद्ध महिला की आंखे दान करके दो नेत्रहीनों को नई रौशनी दी है। रमन नेहरा ने बताया कि संदीप कुमार वासी निगाहा मोहल्ला की माता श्रीमति राकेश रानी का आज प्रात: देहांत हो गया था। इस दौरान उन्होंने परिवार को नेत्रदान का महत्व बताते हुए स्व. माता जी की आंखे दान करने हेतु प्रेरित किया। जिस पर संदीप कुमार का परिवार इस नेक कार्य के लिये तैयार हो गया। तब रमन नेहरा ने थिंद अस्पताल जालंधर की टीम से संपर्क किया जिन्होंने नेत्रदान के इस काम को पूरा किया। रमन नेहरा ने कहा कि संदीप कुमार के परिवार का नेत्रदान का निर्णय दूसरों के लिए भी प्रेरणादायक है। उन्होंने कहा कि नेत्रदान से बड़ा दूसरा कोई दान नहीं है क्योंकि इससे न सिर्फ नेत्रहीनों की आंखों को नई ज्योति प्राप्त होती है बल्कि उन पर निर्भर परिवारिक सदस्यों को भी बड़ी राहत मिलती है। उन्होंने बताया कि करीब दस वर्ष पूर्व उन्होंने अपनी माता जी के स्वर्गवास के समय उनकी आंखें दान की थी जिसके बाद उन्हें यह एहसास हुआ कि नेत्रदान का कितना महत्व है। शरीर के किसी भी अंग को मरणोपरांत दान करने से अवश्य ही परमात्मा इन्सान की आत्मा को पापों से मुक्त करेगा। उन्होंने बताया कि उनकी प्रेरणा से बहुत सारे लोगों ने अपनी आंखें दान की हैं और उनका प्रयास है कि ज्यादा से ज्यादा लोगों को मरणोपरांत आंखों सहित शरीर के अन्य उपयोगी अंगों को दान करने के लिये प्रेरित करें।