फगवाड़ा 18 मई (शिव कौड़ा) एंटी करप्शन फाउंडेशन फार पीपुल्ज ने समाज सेवा की श्रृंखला को आगे बढ़ाते हुए जिला होशियारपुर के एक ग्रामीण क्षेत्र की रहने वाली जरूरतमंद परिवार की कन्या का विवाह मसीही रीति-रिवाज के अनुसार करवाया गया। फाउंडेशन के अध्यक्ष डा. दर्शन कटारिया ने बताया कि उनकी संस्था पिछले पांच साल से गरीब परिवारों की हर संभव मदद करने की कोशिश कर रही है। जिसमें मुख्य रूप से राशन, दवाइयां, सर्जरी, आंखों का ऑपरेशन, कन्या विवाह आदि शामिल है। उन्होंने कहा कि उक्त कन्या के विवाह की सभी रस्में और अन्य प्रबंध उनकी संस्था द्वारा किए गए। सभी पदाधिकारियों व फाउंडेशन के सदस्यों के सहयोग से शगुन के तौर पर वर-वधु को नगद सहायता सहित अन्य जरूरी सामान भी दिया गया है। फाउंडेशन के पंजाब डायरैक्टर तुलसी राम खोसला ने बताया कि फाउंडेशन जून के प्रथम सप्ताह में नवांशहर के एक जरूरतमंद परिवार की दो कन्याओं का विवाह करवा रही है। जो भी सज्जन इस नेक कार्य में सहयोग देना चाहते हैं वे फाउंडेशन के पदाधिकारियों से संपर्क कर सकते हैं। इस अवसर पर मैनेजर बागला जी, मैनेजर हरमेश पाल सिंह जगपालपुर, सरपंच मंजीत सिंह बरना, धर्मेंद्र झा, अवतार अंबेडकर, बाबा सोहन सिंह बसूटा, मास्टर ज्ञानचंद, मैनेजर बलदेव कोमल, सतनाम सिंह, डा. भिंडर, रीतप्रीत पाल सिंह आदि उपस्थित थे।